मुंबई की शिक्षिका की नागपुर में हुईं ट्रांसफर आख़िरकार रद्द हुईं. कपिल पाटिल की 93 अधिसूचना के तहत शिक्षाविभाग के मंत्री का जवाब मुंबई की सरप्लस के तहत शिक्षिका जयश्री ढोरे का ट्रांसफर मुंबई से 800 किलोमीटर दूर के नागपुर के स्कूल में किया गया था, उन लोगों के खिलाफ विधान परिषद के सदस्य कपिल पाटिल ने आवाज उठाया है.नागपुर में चल रहे विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में विधान परिषद के सदस्य कपिल पाटिल ने आज नियम 93 में दिए गए निर्देशों के अनुसार इस मुद्दे को उठाया,और साथ ही इसे सभापति रामराजे नींबाळकर ने मुद्दे को उठाकर पकड़ रखा और इस को अनुचित कहा. उस समय पर उपस्थित शिक्षा विभाग मंत्री विनोद तावडे द्वारा इस मुद्दे को तत्काल से इस अन्यायकारी ट्रांसफर को दूर करने का वादा किया और आश्वासन दिया और कहा की नागपुर के संस्थाचालक ने इस शिक्षक के खाली स्थान के लिए कोर्ट गये थे , तो हमें ये करना पड़ा इस बातको उन्होंने स्वीकार किया है.
अदालत के किसी आदेश के अभाव में अपने गलत बयानी से इन महिला शिक्षक का ट्रांसफर किया था, ऐक महिला शिक्षक होंने बावज़ूद भी उनसे किसी भीतरह का सहानुभूति या औरत के बारे में सम्मान के साथ दिखाये बिना 800 किलोमीटर से भी दूर उनका ट्रांसफर किया गया जो अनुचित और निषेध की पात्र थी ऐसा विधायक कपिल पाटिल ने कहा.
हमेशा सभाग्रुह में विनोद तावडे के खिलाफ कपिल पाटिल को देखने को मिलता है, हालांकि इस समय खुद शिक्षा मंत्री ने खड़े होकर इस ट्रांसफर को रोकने के लिए और वापस लेने का आश्वासन दिया इसपर कपिल पाटिल ने उनको धन्यवाद दिया.
[स्रोत- धनवंत मस्तूद]