मिताली राज की शेरनियों ने पाकिस्तान से हारे विराट के शेरों का लिया बदला

Ind vs Pak

जब कभी भी भारत और पाकिस्तान के बीच किसी मुद्दे पर बात होती है तो अपने आप में एक बड़ा मुद्दा होता है और यदि क्रिकेट मैच की बात हो तो अपने आप रोमांच आ जाता है हम यहां बात कर रहे हैं वुमन वर्ल्ड कप 2017 की 2 जुलाई को मिताली राज की शेरनियों ने विराट कोहली के शेरों की हार का बदला ले लिया है पाकिस्तान की टीम से, जो काम भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम नहीं कर पाई वह काम भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कर दिखाया है.

मात्र 15 दिन बाद ही ले लिया बदला

बीते रविवार को भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी का दिन था क्योंकि आज से ठीक 15 दिन पहले की बात करें तो भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा दुख देने वाला दिन था क्योंकि 18 जून को पाकिस्तान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को 180 रनों के बड़े अंतर से हराया था इस मैच को हारने के बाद विराट कोहली के शेरों को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और पाकिस्तान की मीडिया से भी काफी खरी-खरी सुनने को मिली किंतु इंग्लैंड में हो रहे आईसीसी वुमन वर्ल्ड कप 2017 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को 95 रनों से करारी शिकस्त देकर बदला लिया.

कुछ इस तरह रहा मैच का हाल

आइए आपको बताते हैं पूरे मैच का हाल किस तरह पूरे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम पर हावी रही मैच हाई स्कोरिंग नहीं रहा किंतु मैच में जो रोमांच था वह देखने के काबिल था इस मैच से बहुत उम्मीदें जुड़ी थी भारतीय महिला क्रिकेट टीम से क्योंकि 15 दिन पहले ही भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम पाकिस्तान कि पुरुष क्रिकेट टीम से बहुत बड़े अंतर से हारी थी जिसके बाद कई सवाल उठाए जा रहे थे भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम पर परंतु इस मैच की जीत के बाद यह सवाल उठने कम हो जाएंगे.

[ये भी पढ़ें : अब तक ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज]

ICC वर्ल्ड कप 2017 का ये मैच डर्बी के मैदान पर खेला जा रहा था जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया किंतु यह निर्णय उनका कुछ ज्यादा ठीक नहीं रहा क्योंकि सलामी जोड़ी भारत को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए लगातार विकेट गिरते रहे निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर भारतीय टीम 169 रन बना सकी.

बाद में पाकिस्तान की टीम 170 रनों का लक्ष्य भेदने के लिए उतरी किंतु उनका कोई भी बल्लेबाज टिक कर खेल नहीं पाया और सिर्फ 74 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई इस प्रकार भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यह मैच 95 रनों से जीत लिया, गेंदबाजी में भारतीय टीम की ओर से एकता बिश्त ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की 10 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिए एकता की इस गेंदबाजी की वजह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में विराट कोहली की सेना को मिली हार का बदला ले लिया हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की हार को भुलाना इतना आसान नहीं होगा परंतु कुछ हद तक कम जरूर होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.