राजगढ़ (सादुलपुर) के श्री महावीर प्रसाद जोशी औषधालय परिसर में 30 अप्रैल को विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न हुआ। तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष अपर जिला सेशन न्यायाधीश राजेश कुमार प्रथम के निर्देशानुसार उक्त शिविर का आयोजन रखा गया। वैद्य रमाकांत शर्मा तथा वैद्य सुदर्शन चौमाल की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित उक्त शिविर मानसिक रोगियों के संबंध में रहा।
युवा अधिवक्ता प्रीतम शर्मा तथा कपिल जागलान ने शिविर के संबंध में आवश्यक जानकारियाँ दी। जिन्होंने मानसिक रूप से अस्वस्थ रोगियों के लिए राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया।
वैद्य सुदर्शन चौमाल ने मानसिक बीमारियों के कारण तथा निवारण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि युवा वर्ग दिनचर्या में थोड़ा सुधार कर ले, तो मानसिक तनाव तथा संबंधित बीमारियों से काफी हद तक निजात पाई जा सकती है। इस अवसर पर श्याम जैन ने भी विचार व्यक्त करते हुए आभार जताया। और कहा आज मानसिक रूप से व्यक्ति पीड़ित होता है।
इसलिए ऐसे शिविर जिनमे मानसिक बीमारियों पर चर्चा होती है। उनका बहुत अधिक महत्व है। शिविर में राकेश शर्मा, गणेश धेरड़, यूनुस भाटी, विकास गढ़वाल, मुकेश निमड़, नरेश पूनियां आदि की भी सहभागिता रही।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]