शिवहर: संघर्षशील युवा अधिकार मंच के एक शिष्ट मंडल ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा से मिलकर बापूधाम मोतिहारी, सीतामढ़ी भाया शिवहर रेल लाईन परियोजना को पुनः शुरू कराने के लिए ज्ञापन दिया। साथ ही प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का ध्यान इस स्थगित परियोजना की ओर आकृष्ट कराने का अनुरोध किया।शिष्टमंडल ने श्री कुशवाहा को स्थगित रेल परियोजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी एवं शिवहर जिला के लिए बंद पड़े परियोजना के महत्व से अवगत कराया। गौरतलब बात यह है कि जबसे इस परियोजना के स्थगन के संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता मुकुंद प्रकाश मिश्र के एक आरटीआई से खुलासा हुआ हैं। तब से पूरे जिले में वर्तमान जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश व्याप्त हैं। वहीं संघर्षशील युवा अधिकार मंच लगातार मूलभूत यातायात सुविधा रेल के लिए संघर्षरत हैं।
[ये भी पढ़ें: केंद्रीय राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने किया केंद्रीय विद्यालय शिवहर के नवनिर्मित भवन का उद्धाटन]
बापूधाम मोतिहारी, सीतामढ़ी भाया शिवहर रेललाइन परियोजना को पुनः शुरू कराने के लिए केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से मिलने वाले शिष्टमंडल में संघर्षशील युवा अधिकार मंच के अध्यक्ष आदित्य कुमार, महासचिव रवि वर्मा,आजम शेख,शादाव अनवर शामिल थे।
[स्रोत- संजय कुमार]