शिवहर : हिन्दुओं के मुख्य पर्वो में से एक महान धार्मिक पर्व दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर जिले में पूजा समितियों द्वारा बैठकों का दौर लगातार जारी हैं। इसी क्रम में न्यू मार्केट दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक दिनांक 11 सितंबर 2017 को हुई।जिसमे सर्वसम्मति से धर्मेंद्र पटेल को समिति का अध्यक्ष एवं अरविंद कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया तथा अभय कुमार चंद्रवंशी को सचिव वहीं मुकेश पटेल एवं सूरज पटेल को कोषाध्यक्ष बनाया गया जबकि संरक्षक मंडल में नागेंद्र पटेल, मो. नावेद, मो. जफरूल्ला एवं संजय कुमार आदि को जगह दी गई ।
[ये भी पढ़ें: शिवहर जिले के एक आदर्श गुरु श्री नागेंद्र साह की दास्तान]
समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि न्यू मार्केट दुर्गा पूजा समिति को सदैव मुस्लिम भाईयों का विशेष सहयोग मिलता हैं जिसकी बदौलत न्यू मार्केट दुर्गा समिति पूरे जिले में अपने विशेष आयोजन के लिए जाना जाता हैं एवं पूरे देश के लिए आपसी भाईचारे, सद्भाव का एक मिशाल कायम करने का काम करता हैं बुजुर्गो के अनुसार शिवहर राजपरिवार के द्वारा जो परंपरा शुरू किया गया उसी परंपरा को न्यू मार्केट दुर्गा पूजा समिति आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं तथा यह समिति जिले की सबसे पुरानी पूजा समितियों में से एक हैं।कोषाध्यक्ष मुकेश पटेल के अनुसार इस बार दुर्गा की प्रतिमा पूरे जिले में आकर्षण का केंद्र होगा । वहीं संरक्षक मंडल में शामिल मो. नावेद ने बताया देश में अमन-चैन की बहाली के लिए हमे एक-दूसरे के धर्मो का आदर करना होगा और शिवहर जिला पूरे देश को धार्मिक सौहार्द्र का संदेश देने का कार्य करेगा । प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवहर नगर पंचायत में लगभग देढ़ दर्जनों स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की तैयारी जोरो पर हैं ।
[स्रोत- संजय कुमार]