बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का 79 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया था, शशि कपूर काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शशि कपूर ने सोमवार शाम को अपने जीवन की अंतिम सांस ली उन्हें किडनी से संबंधित बीमारी थी जिसके चलते वह काफी लंबे समय से बहुत ज्यादा बीमार चल रहे थे.
जैसे ही शशि कपूर ने अपने जीवन की अंतिम सांस ली वैसे ही बॉलीवुड में मातम छा गया, जैसे-जैसे जिस भी बॉलीवुड अभिनेता या अभिनेत्री को यह खबर मिलती रही तो वह उनके मुंबई निवास पर पहुंचता रहा, इनमें से सबसे पहला नाम बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का है जैसे ही उन्हें खबर मिली वह तुरंत उनके निवास स्थान पर पहुंचे. बिग बी के साथ रनबीर कपूर, रानी मुखर्जी और अन्य कई बॉलीवुड के सितारे उनके निवास स्थान पर पहुंचे.
Amitabh Bachchan, Randhir Kapoor, Rani Mukerji and several other actors arrived at #ShashiKapoor's residence in #Mumbai last night. pic.twitter.com/D3e6d2jpqH
— ANI (@ANI) December 5, 2017
अगर कपूर फैमिली की बात की जाए तो जैसे ही शशि कपूर की मौत की खबर बाकी कपूर फैमिली को मिली तो तुरंत उनके मुंबई निवास पर पहुंचे जिनमें सबसे पहले पहुंचने वाली करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और उनके पति सैफ अली खान पहुंचे, उनके साथ अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय भी पहुंचे.
Karisma Kapoor, Kareena Kapoor Khan, Saif Ali Khan and Abhishek Bachchan arrive at #ShashiKapoor's residence in #Mumbai pic.twitter.com/jC62VxAhMU
— ANI (@ANI) December 4, 2017
आपकी जानकारी के लिए बता दें बतौर चाइल्ड एक्टर शशि कपूर ने अपने भाई राज कपूर की फिल्म “आवारा” और “आग” जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. भारत सरकार द्वारा साल 2011 में उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया जबकि 2015 में उन्हें 2014 के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था.