फिर भी

शशि कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए अमिताभ बच्चन सहित बॉलीवुड के कई सितारें

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का 79 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया था, शशि कपूर काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शशि कपूर ने सोमवार शाम को अपने जीवन की अंतिम सांस ली उन्हें किडनी से संबंधित बीमारी थी जिसके चलते वह काफी लंबे समय से बहुत ज्यादा बीमार चल रहे थे.

जैसे ही शशि कपूर ने अपने जीवन की अंतिम सांस ली वैसे ही बॉलीवुड में मातम छा गया, जैसे-जैसे जिस भी बॉलीवुड अभिनेता या अभिनेत्री को यह खबर मिलती रही तो वह उनके मुंबई निवास पर पहुंचता रहा, इनमें से सबसे पहला नाम बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का है जैसे ही उन्हें खबर मिली वह तुरंत उनके निवास स्थान पर पहुंचे. बिग बी के साथ रनबीर कपूर, रानी मुखर्जी और अन्य कई बॉलीवुड के सितारे उनके निवास स्थान पर पहुंचे.

अगर कपूर फैमिली की बात की जाए तो जैसे ही शशि कपूर की मौत की खबर बाकी कपूर फैमिली को मिली तो तुरंत उनके मुंबई निवास पर पहुंचे जिनमें सबसे पहले पहुंचने वाली करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और उनके पति सैफ अली खान पहुंचे, उनके साथ अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय भी पहुंचे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें बतौर चाइल्ड एक्टर शशि कपूर ने अपने भाई राज कपूर की फिल्म “आवारा” और “आग” जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. भारत सरकार द्वारा साल 2011 में उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया जबकि 2015 में उन्हें 2014 के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था.

Exit mobile version