बारमेर: गुडामालानी के मंगल की बेरी में करणी माता मंदिर में एक ट्यूबेल करते वक्त अपने आप पानी बहने लगा जिससे लोगों में खुशियां की लहर दौड़ने लगी यह ट्यूबवेल राजनाथ जी महाराज श्री श्री 1008 की उपलक्ष में हुआ यह ट्यूबेल 1025 फिट है.
राजनाथ जी महाराज ने बताया कि यह पानी 1025 फिट से अपने आप आ रहा है इससे लोगों में खुशियां की लहर दौड़ने लगी यह नजारा देखने के लिए हजारों लोग एकत्रित हो गए कि ट्यूबेल में अपने आप अपनी किस प्रकार आ रहा है यह एक रियली घटना है.
आसपास के लोग यह नजारा देखने के लिए आ पहुचे की अपने आप पानी किस प्रकार आ रहा है और राजनाथ जी महाराज ने बताया कि 2 दिन बाद करणी माता मंदिर में जागरण रखी गई है उस के उपलक्ष में पानी फूका जायेगा.
उसके बाद ही पता चलेगा कि पानी किस प्रकार का है इसकी उपलक्ष में या कई लोग मौजूद थे समाजसेवी नंगा राम जी बेनीवाल अनाराम भाखर भारी राम भारी राजनाथ जी महाराज तथा कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
[स्रोत- नरीगा राम सारण]





















































