5 सितंबर से लखनऊ में मेट्रो की शुरुआत कर दी गई है लखनऊ से पहले भी देश के कई शहरों में मेट्रो ट्रेन चल रही है परंतु बताया जा रहा है कि लखनऊ मेट्रो बेहद नई तकनीकी और एडवांस फीचर्स के साथ उतारी गई है जो अन्य मेट्रो की तुलना में काफी अलग है।
लखनऊ मेट्रो में कई एडवांस फीचर्स है जो अन्य मेट्रो में नहीं है। लखनऊ मेट्रो को कोच्चि मेट्रो से भी एडवांस बताया जा रहा है। चलिए जानते हैं कुछ खास बातें लखनऊ मेट्रो के बारे में-
1-: 80 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड होगी लखनऊ मेट्रो की- लखनऊ मेट्रो ट्रैक पर 80 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकेगी परंतु शुरुआती दौर में लखनऊ मेट्रो को 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलाने की योजना है। ट्रांसफपोर्ट नगर से चारबाग तक चलने वाली लखनऊ मेट्रो के रूट में आठ स्टेशन पड़ेंगे।
2-: तीन भाषाओं में दी जाएगी जानकारी- लखनऊ मेट्रो देश की पहली ट्रेन है जिसमें हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी भाषा में यात्रियों को जानकारी प्रदान की जाएगी, लखनऊ मेट्रो में मधुर संगीत की ध्वनि भी सुनाई देगी जो यात्रियों के सफर को अधिक आनंददायक बनाएगी। देश के अन्य शहरों में दौड़ रही मेट्रो में केवल दो भाषाओं में ही जानकारी प्राप्त कराई जाती है जबकि लखनऊ मेट्रो में तीन भाषाओं में जानकारी प्राप्त कराई जाएगी।
[ये भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो का हुआ शुभारंभ, यूपी CM ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह व अन्य मंत्रीगण सहित किया सफर]
3-: चारबाग स्टेशन पर लगे होंगे 65 सीसीटीवी कैमरे- चारबाग स्टेशन पर सुरक्षा का ध्यान रखते हुए 65 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जबकि अन्य स्टेशनों पर 45- 50 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को स्टेशन पर फ्री वाई फाई की सुविधा भी मुहैया कराई गई है लेकिन इस सुविधा का लाभ वही यात्री उठा सकेंगे जिनके पास गो स्मार्ट मेट्रो कार्ड होंगे, वे यात्री प्रवेश द्वार पर लगी मशीन में कार्ड स्वेप करके मोबाइल और लैपटॉप पर फ्री वाई-फाई का आनंद ले पाएंगे।
इसके अतिरिक्त
1-: मेट्रो के एंट्री गेट 3 फीट तक के बच्चों के लिए फ्री में खुलेंगे।
2-: कोई इमरजेंसी होने पर क्रू केबिन का दरवाजा सीधे ट्रैक पर खुल जाएगा। तथा इमरजेंसी की कंडीशन में मेट्रो पर कंट्रोल रूम से ही ब्रेक लगाया जा सकेगा।
3-: लखनऊ मेट्रो के पहिये बिजली उत्पादन भी करेंगे, तथा स्टेशन पर ग्रीन टॉयलेट की सुविधा भी दी जाएगी।