रविवार को आईपीएल 2018 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली और पंजाब का आमना सामना हुआ जिसमें पंजाब की टीम ने दिल्ली की टीम को बड़ी ही आसानी से हरा दिया. पंजाब की टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से हराकर आईपीएल में अपना शानदार आगाज किया, पहली बार आईपीएल के इतिहास में रविचंद्रन अश्विन पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं उनके सफर की भी शानदार शुरुआत रही.
मैच रविवार को शाम के 4:00 बजे से चंडीगढ़ के मैदान में खेला गया जिसमें पंजाब के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए दिल्ली की टीम को बड़ी आसानी से हरा दिया पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन लोकेश राहुल ने बनाए, उन्होंने आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ डाला.
तोड़ डाला क्रिस गेल का रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जमाकर लोकेश राहुल ने रिकॉर्ड कायम कर दिया है इससे पहले सबसे तेज अर्धशतक क्रिस गेल ने लगाया था जिसके लिए उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया परंतु उसके कुछ दिनों बाद यूसुफ पठान और सुनील नारायण ने 15 गेंदों में भी अर्ध शतक जमाया था. किंतु रविवार को पंजाब के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने इन सभी रिकॉर्ड को तोड़ डाला और आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बना डाला उन्होंने 14 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. अपने अर्धशतक के दौरान लोकेश राहुल ने चार शानदार छक्के और 6 चौके जमाये.
सिक्सर किंग युवराज सिंह के रिकॉर्ड से चुके
अगर क्रिकेट की दुनिया का सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड देखा जाए तो सिक्सर किंग युवराज सिंह के नाम है जिन्होंने आज से तकरीबन 11 साल पहले मात्र 12 गेंदों में अर्ध शतक जमाया था किंतु यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात है, भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात है किंतु सभी नियम आईपीएल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से मिलते हैं. आप लोकेश राहुल के इस रिकॉर्ड के बारे में क्या कहना चाहते हैं कमेंट करके जरूर बताएं.