कैराना-नूरपुर उपचुनाव नतीजे: कैराना-नूरपुर सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कैराना-नूरपुर उपचुनाव में बीजेपी का मुकाबला संयुक्त विपक्ष से है और सीएम योगी की साख दांव पर है. कैराना के बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन से यह सीट खाली हुई थी. बीजेपी ने कैराना से हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था.
उनका मुकाबला राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी तबस्सुम हसन से हुआ. तबस्सुम को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का समर्थन मिला था. नूरपुर में दिवंगत विधायक लोकेन्द्र सिंह की पत्नी अवनी सिंह को भाजपा ने मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नईमुल हसन से हुआ. नईमुल हसन को कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकदल, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का समर्थन मिला था.
LIVE UPDATES:-
03:22 PM कैराना और नूरपुरउपचुनाव के नतीजों पर अखिलेश यादव बोले- किसानों, दलित, पिछड़े और मजदूरों की जीत है. सभी दलों के गठबंधन की जीत है.
Many voters did vote for BJP but with a lead of some thousand votes alliance has won. I would like to congratulate the candidate. The alliance has emerged strong and now we have to prepare better for future: Mriganka Singh, BJP Kairana candidate pic.twitter.com/yRbPc2g72Y
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 31, 2018
02:00 PM कैराना उपचुनाव के नतीजों पर बोले अजीत सिंह- जिन्ना नहीं गन्ना जीता है.
01:59 PM कैराना में बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह ने मानी हार.
01:37 PM कैराना में RLD 49291 वोटों से आगे
01:36 PM कैराना में 20वें राउंड के बाद आरएलडी की तबस्सुम हसन को 401464 वोट मिले हैं, तो वहीं बीजेपी की मृगांका सिंह को 352173 वोट मिले हैं.
1:34 PM नूरपुर में 6211 वोट से एसपी उम्मीदवार की जीत
12:52 PM कैराना में 18वें राउंड के बाद आरएलडी की तबस्सुम हसन को 360821 वोट मिले हैं, तो वहीं बीजेपी की मृगांका सिंह को 317190 वोट मिले हैं.
12:50 PM कैराना में आरएलडी लगभग 43 हजार वोटों से आगे.
12:36 PM नूरपुर से सपा उम्मीदवार की जीत
12:36 AM कैराना उपचुनाव के नतीजों पर बोलीं RLD उम्मीदवार तबस्सुम- ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई होती तो जीत अंतर और बड़ा होता. सभी जाति और धर्म के लोगों ने हमें वोट किया है. तबस्सुम ने दावा किया कि बीजेपी को 2019 में यूपी में 3 सीटें भी नहीं मिलेगी.
12:27 AM कैराना में पिछड़ने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,’बड़ी छलांग लगाने के लिए कुछ कदम पीछे भी लेने होते हैं.’
12:20 AM कैराना में आरलेडी लगभग 39 हजार वोटों से आगे है.
12:14 AM नूरपुर विधानसभा सीट पर 22वें राउंड के बाद सपा उम्मीदवार 10550 वोटों से आगे.
11:53 AM नूरपुर विधानसभा सीट पर 20वें राउंड के बाद सपा उम्मीदवार 10208 वोटों से आगे.
11:22 AM यूपी के नूरपुर में 17वें राउंड की गिनती के बाद सपा उम्मीदवार 3450 वोटों से आगे.
11:20 AM कैराना में गठबंधन की प्रत्याशी तबस्सुम ने जीत का दावा किया. हालांकि, उन्होंने बोला कि षडयंत्रों से वह आज भी इनकार नहीं कर रही हैं.
11:12 AM कैराना में आरएलडी उम्मीदवार 20 हजार वोट से आगे चल रही हैं.
10:59 AM नूरपुर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी 5100 वोटों से आगे.
#Kairana Lok Sabha by-poll: RLD's Tabassum Hasan leading by over 16,000 votes over BJP's Mriganka Singh.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 31, 2018
10:50 AM कैराना में आरएलडी की तबस्सुम 16 हजार वोट से आगे.
10:33 AM कैराना में तबस्सुम हसन 14 हजार वोट से आगे
10:24 AM नूरपुर में 11वें राउंड की गिनती में सपा को 4916 वोटों की बढ़त.
10:24 AM नूरपुर 10वें राउंड की गिनती में सपा प्रत्याशी आगे
9:50 AM कैराना में गठबंधन की प्रत्याशी तबस्सुम 25 हजार वोट से आगे चल रही हैं.
#Noorpur Assembly by-poll: Samajwadi Party leading by over 9000 votes.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 31, 2018
9:38 AM नूरपुर में सपा प्रत्याशी 9000 वोट से आगे
#Kairana Lok Sabha by-boll: RLD's Tabassum Hasan leading by over 3000 votes over BJP's Mriganka Singh.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 31, 2018
9:31 AM कैराना में गठबंधन की तबस्सुम 3000 वोट से आगे चल रही हैं.
9:30 AM कैराना में गठबंधन की तबस्सुम एक बार फिर आगे हो गई हैं.
First round of counting is completed, tabulation is underway, RLD candidate Tabassum Hasan has received 3700 votes and BJP's Mriganka Singh has received 3746 votes: Indra Vijay Singh, Collector, Shamli on #KairanaByPolls pic.twitter.com/c4yoDcCQKU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 31, 2018
9:22 AM कैराना में गठबंधन को 3700 वोट और बीजेपी को 3747 वोट मिले हैं: इंदिरा विजय सिंह (कलक्टर+)
9:21 AM कैराना में बीजेपी की मृगांका सिंह 47 वोट से आगे.
9:17 AM कैराना में नेटवर्क के चलते पोस्टल बैलट की गिनती रुकी.
9:16 AM कैराना लोकसभा सीट में पोस्टल बैलट की गिनती रुकी.
9:15 AM नूरपुर विधानसभा सीट पर सपा के नईमुल हसन 3700 वोट से आगे.
9:10 AM कैराना में बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह अब आगे हो गई हैं.
9:03 AM नूरपुर में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार नईमुल हसन 4002 वोट से आगे चल रहे हैं.
9:00 AM कैराना में आरएलडी गठबंधन अब भी आगे चल रही है.
8:59 AM कैराना और नूरपुर में ईवीएम की खराबी पर चुनाव आयोग का कहना था कि गर्मी की वजह से थोड़ी बहुत खराबी आई है.
8:59 AM सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कैराना में ईवीएम की खराबी पर चुनाव आयोग पर निशाना साधा था.
8:58 AM कैराना और नूरपुर में ईवीएम की खराबी के मुद्दे पर बीजेपी और गठबंधन दोनों ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी.
8:51 AM नूरपुर विधानसभा सीट पर भी गठबंधन के नईमुल हसन आगे चल रहे हैं.
8:31 AM तबस्सुम हसन के सामने उनके देवर कंवर हसन लोकदल के प्रत्याशी के रूप में उतरे थे. मतदान के कुछ दिनों पहले ही उन्होंने रालोद को समर्थन दे दिया.
8:30 AM यूपी की कैराना सीट काफी महत्वपूर्ण है. यह एक तरह से गठबंधन का ट्रायल है. अगर गठबंधन को यहां सफलता मिलती है तो आगे 2019 में वह इस राह पर आगे बढ़ेगा.
8:21 AM नूरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी की अवनी सिंह सपा के नईमुल हसन से आगे चल रही हैं.
8:20 AM नूरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी की अवनी सिंह आगे चल रही हैं.
8:13 AM कैराना लोकसभा सीट पर बीजेपी की मृगांका सिंह आगे.
8:11 AM यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है.
8:11 AM कैराना लोकसभा सीट पर गठबंधन की तबस्सुम हसन आगे चल रही हैं.
8:10 AM कैराना लोकसभा सीट पर लगभग 24 राउंड में काउंटिंग होगी.
Counting of votes for Noorpur Assembly constituency & Kairana Parliamentary constituency to start shortly, visuals from a counting centre in Kairana. #UttarPradesh pic.twitter.com/ZGPOjlsrv0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 31, 2018
8:04 AM मतगणना शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर में रुझान आने लगेंगे.
8:04 AM कैराना में साल 2013 से हिंदुओं के पलायन का मुद्दा छाया रहा था.
8:04 AM हूकुम सिंह के निधन के बाद कैराना सीट खाली हुई है.
8:04 AM बीजेपी ने हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को टिकट दिया है.
8:03 AM कैराना में विपक्षी गठजोड़ का नेतृत्व राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) कर रहा है. आरएलडी को कांग्रेस, सपा और बसपा ने समर्थन दिया है. इसके टिकट पर तबस्सुम हसन चुनाव लड़ रही हैं.
8:03 AM कैराना में बीजेपी और विपक्ष दोनों की कड़ी परीक्षा है.