शनिवार रात्रि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में छात्र-छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज की कार्यवाही को लेकर सपा सुप्रीमो ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि यूपी में कानून का शासन खत्म हो गया है. पुलिस अपनी मनमानी कर रही है और निर्दोष को अत्याचारों का सामना करना पड़ रहा है.बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में हुए लाठीचार्ज से निपटने के लिए सरकार जहां तिलमिला रही है तो वहीं विपक्ष को एक भारी मुद्दा मिल गया है सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा करने का. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अपने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान BJP पर निशाना साधा और कहा कि 3 सालों में सरकार ने अपने कोई भी वादे पूरे नहीं किए हैं यहां तक की कानून व्यवस्था में भी कोई सुधार नहीं दिख रहा है.
None of the promises made by the govt were fulfilled in 3 yrs of its governance. Petrol-diesel prices skyrocketed: Mulayam Singh Yadav pic.twitter.com/oPI47rWVNV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2017
क्या था मामला
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में छात्राओं ने छेड़छाड़ के मामलें में वीसी से मिलने की बात कही और अपनी जिद पर अड़ी रही है इस पर शनिवार रात्रि वीसी ऑफिस के कार्यकर्ताओं ने 4 5 छात्राओं को मिलने को कहा लेकिन छात्रा चाहती थी कि बातें सबके सामने हो इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया. घटना का पता चलते ही पास के हॉस्टल के छात्र भी इस आंदोलन में कूद पड़े और इस मामले ने कुछ ही देर में हिंसक रुप ले लिया.
इस पर वहां तैनात 1500 सौ से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दी. जवाब में छात्र-छात्राओं ने भी पुलिस पर पथराव किया और उनकी गाड़ियों को आग लगा दी है. इस मामले ने कुछ ही देर में हिंसक रुप ले लिया जिसके चलते बहुत सारे छात्र और छात्राएं घायल हुई और पथराव में कुछ पुलिस कर्मचारी भी घायल हुए.
#BHU mein ladkiyan surakshit nahi hain, UP mein kanoon ka shasan khatam ho gaya hai: Mulayam Singh Yadav pic.twitter.com/GbdzE6IZti
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2017
इस घटना के बाद छात्राओं के परिजन उनको छात्रावास से घर ले जा रहे हैं जिसके चलते मुलायम सिंह यादव ने अपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूपी में अब जंगलराज हो गया है पुलिस और प्रशासन अपनी मनमानी कर रहे हैं निर्दोष को बीच में घिसना पढ़ रहा है.