ग्राम पंचायत ढाणी बजाड़ान (सीकर) में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

29 दिसंबर को ढाणी बजाड़ान में तीन महीने का कौशल प्रशिक्षण का पंडित छगनलाल शर्मा ने फीता काटकर किया। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में ग्राम पंचायत ढाणी बजाड़ान में स्थानीय युवतियों को कौशल उन्नयन के अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। एन.वाई.वी. मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि यह प्रशिक्षण तीन माह की अवधि के लिए होगा जिसमें प्रशिक्षित ट्रेनरो द्वारा युवतियों को सिलाई व उससे संबंधित सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा।Silai training Programe in sikarप्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए तरुण जोशी ने कहा कि आज के समाज में महिलाएं भी स्वनिर्भर होकर अपने पैरों पर खड़े होकर स्वाभिमान से प्रगतिशील हो रही हैं। युवा शक्ति और मातृशक्ति का समन्वय देश को सही दिशा और दशा प्रदान कर सकता है। महिलाओं को इस उपभोगितावाद के समय में आर्थिक विकास हेतु कौशल का उपयोग करते हुये आजीविका से जुड़ाव करने की जरूरत हैं।Launch of sewing training center in Gram Panchayat Dharni Bajanan (Sikar)NYV मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि यह शिलाई प्रशिक्षण पुरे तीन माह हर रोज चलेगा तथा प्रशिक्षण मे विभिन्न प्रकार के उत्पादो का निर्माण करना सिखाया जायेगा जिससे महिलाए अपने जीवन मे बेहतर हुनर प्राप्त करके स्वरोजगार करना प्रारम्भ करेगी ताकि परिवार की आर्थिक स्थति मे सुधार आये।

इस दौरान सीकर जिला युवा समन्वयक तरुण जोशी भी उपस्थित थे। एन.वाई.वी मनोज भामू ने सभी का आभार जताया प्रशिक्षण केंद्र का फिता काटकर शुभारंभ पंडित छगनलाल शर्मा ने विशिष्ट अतिथि व ग्राम पंचायत ढाणी बजाड़ान के वरिष्ट नागरिको की अध्यक्षता में किया गया। तथा स्वामी विवेकानंद नवयुवक मंडल के सदस्य शिवभगवान, रमेश, सुरेंद्र तथा आशासंयोगिनी सुमन, सुरजी देवी, प्रियंका, रेखा, सुलोचना, सिलाई ट्रेनर सुमन भामू आदि युवतियां व महिलाए उपस्थित रही।

[स्रोत- धर्मी चंद]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.