29 दिसंबर को ढाणी बजाड़ान में तीन महीने का कौशल प्रशिक्षण का पंडित छगनलाल शर्मा ने फीता काटकर किया। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में ग्राम पंचायत ढाणी बजाड़ान में स्थानीय युवतियों को कौशल उन्नयन के अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। एन.वाई.वी. मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि यह प्रशिक्षण तीन माह की अवधि के लिए होगा जिसमें प्रशिक्षित ट्रेनरो द्वारा युवतियों को सिलाई व उससे संबंधित सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस दौरान सीकर जिला युवा समन्वयक तरुण जोशी भी उपस्थित थे। एन.वाई.वी मनोज भामू ने सभी का आभार जताया प्रशिक्षण केंद्र का फिता काटकर शुभारंभ पंडित छगनलाल शर्मा ने विशिष्ट अतिथि व ग्राम पंचायत ढाणी बजाड़ान के वरिष्ट नागरिको की अध्यक्षता में किया गया। तथा स्वामी विवेकानंद नवयुवक मंडल के सदस्य शिवभगवान, रमेश, सुरेंद्र तथा आशासंयोगिनी सुमन, सुरजी देवी, प्रियंका, रेखा, सुलोचना, सिलाई ट्रेनर सुमन भामू आदि युवतियां व महिलाए उपस्थित रही।
[स्रोत- धर्मी चंद]