बीती रात्रि लगभग 12:30 बजे मुंबई के कमला मिल कंपार्टमेंट में आग लग जाने से 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों में 12 महिलाएं शामिल हैं जबकि तीन पुरुष जो घायल हैं उनकी स्थिति भी बहुत गंभीर बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि 12:30 बजे कमला मिल परिसर के मोजो बिस्ट्रो लाउंज में आग लगी और देखते ही देखते आग ने एक रौद्र रूप धारण कर लिया आज इतनी तेजी से भड़की की बिल्डिंग से निकलने का मौका भी नहीं दिया आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कमला मेल परिसर में कई न्यूज़ कंपनियां भी काम करती हैं जो दिन-रात सक्रिय रहती हैं.
फायर ब्रिगेडियर की 8 से ज्यादा गाड़ियों ने 3 घंटे से ज्यादा बचाव कार्य रखकर आग पर काबू पाया और बचाव दल ने बिल्डिंग की बिजली काट कर लाउंज में रखे सिलेंडरों को बाहर निकाला और घायलों को किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल तथा के ई एम अस्पताल में भर्ती कराया. भर्ती होने वाले लोगों में से 14 लोगों को अस्पताल के डीन अविनाश एन सुपर ने मृत होने की पुष्टि की. इस संदर्भ में मौजों Maestro रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ गैरइरादत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है..
14 dead & 14 injured, out of which 2 are critical: BMC on #KamalaMills fire (Earlier visual) pic.twitter.com/KkirCphpNQ
— ANI (@ANI) December 29, 2017
पुलिस अधिकारी एस जय कुमार ने कहा कि फिलहाल अभी आग लगने के मुख्य कारणों का पता नहीं लग पाया है अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं जांच के बाद ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी कि आग लगने के क्या कारण रहे हैं हालांकि शुरुआती कारण शार्ट सर्किट माने जा रहे थे.