हरदोई- कल अमर शहीद मंगल पांडे की शहादत दिवस पर जनपद में क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो के द्वारा तहसीलों और विकासखंड मुख्यालयों पर युवा प्रेरणा सभाओं का आयोजन किया गया । क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा हरदोई के जिला महामंत्री योगेश विक्रम सिंह के नेतृत्व में हरदोई स्थित कंपनी गार्डन में नगर संगठन प्रभारी हरदोई दीपक सिंह गौड़, राजीव शर्मा, अंकित दिक्षित, शिवम तिवारी, रवि यादव इत्यादि कार्यकर्ताओं ने मंगल पांडे के शहादत दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री योगेश विक्रम सिंह ने कहा कि मंगल पांडे जी एक सच्चे देशभक्त होने के साथ सच्चे गौभक्त भी थे । उन्होंने अकेले ही अंग्रेजों द्वारा कारतूस में गाय की चर्बी प्रयोग करने का विरोध किया । उन्होंने सर्वप्रथम स्वतंत्रता संग्राम का बिगुल फूंका ।
हम सभी क्रांतिकारी भाइयों को मंगल पांडे के जीवन से साहस और गौसेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए! इसके अतिरिक्त सण्डीला में ब्लाक अध्यक्ष अमित जायसवाल और नगर अध्यक्ष प्रवीण शुक्ला की अध्यक्षता में जयंती का आयोजन किया गया तो वही पर मल्लावाँ में विधान सभा प्रभारी आदित्य पटेल, विनीत पटेल उज्ज्वल गुप्ता विधान सभा अध्यक्ष रामवीर कश्यप मल्लावाँ ब्लाक अध्यक्ष राहुल पटेल की अध्यक्षता में अहिरोरी विकासखंड में ब्लाक अध्यक्ष अनुराग सिंह, उपाध्यक्ष आदर्श मिश्रा विकास कश्यप के नेतृत्व में, हरियावां में ब्लाक अध्यक्ष गगनप्रताप सिंह अमित दिक्षित के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
बेहंदर ब्लाक में जिला सचिव व ब्लाक प्रभारी दीपेश रावत व ब्लाक उपाध्यक्ष ज्ञानेद्र सिंह व ब्लाक उपाध्यक्ष प्रशांत गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम का आयोजन किया माधौगंज में नगर अध्यक्ष प्रखर सिंह अहान, नगर उपाध्यक्ष अंम्बुज शुक्ला की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किये गये । कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने अमर क्रांतिकारी मंगल पाण्डे के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवा कार्यकर्ताओ से गौभक्त मंगल पाण्डे की जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
विकासखंड बावन में बावन ब्लाक अध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व में युवा प्रेरणा सभा का आयोजन किया गया । सभा में सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे । इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष अतुल सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से मंगल पांडे के जीवन से निर्भीकता और हिन्दुत्व की रक्षा की प्रेरणा लेने की अपील की ।
ब्लाक अध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा हिन्दू समाज और वैदिक हिन्दू संस्कृति की सुरक्षा और संवर्धन का जो संकल्प संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय उज्ज्वल भैयाजी ने लिया है उसको पूरा करने के लिए हम सबको मंगल पांडे की भांति निर्भीकता पूर्वक निरंतर आगे बढते रहना है । आप सबमे उज्ज्वल भैयाके संकल्प को पूरा कर दिखाने की क्षमता है । इसलिए तब तक बढते रहो जब तक हम भारत को हिन्दू राष्ट्र और गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा नहीं दिला देते ।
[स्रोत- लवकुश सिंह]