1993 में हुए मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आतंकी अबू सलेम और 5 अन्य दोषियों को आज टाडा कोर्ट सजा सुना सकती हैं. इसी मामले में जून 2017 को कोर्ट ने 6 लोगो को दोषी करार दिया था. जिसमे फिरोज अब्दुल राशिद खान, ताहिर मर्चेंट,करीमुल्लाह, अबू सलेम, रियाज़ सिद्दीक़ी और मुस्तफ़ा दोसा को दोषी करार दिया गया था.
ट्विटर पर लोगो ने जमकर अपनी-अपनी राय दी हैं जिनमे कुछ लोगो की मांग हैं कि दोषियों को फांसी की सजा सुनाई जाये तो कुछ लोगो की मांग हैं कि दोषियों को उम्र कैद कि सजा सुनाई जाये जिससे ये लोग भी समझ सके कि इन लोगो ने कितना बड़ा गुनाह किया हैं.
https://twitter.com/videathink/status/905654292635303937
Don't expect capital punishment to Abu Salem over 1993 Mumbai blasts. We cannot give death penalty due to extradition treaty with Portugal ?
— Anshul Saxena (@AskAnshul) September 7, 2017
[ये भी पढ़ें: मुंबई 1993 सीरियल ब्लास्ट के बिजनौर से जुड़े है तार]
12 मार्च 1993 को मुंबई में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे जिसमें 257 लोग मारे गए थे और हज़ारों लोग घायल हुए थे. अबू सलेम पर हथियारों और बम धमाके के सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के आरोप हैं. देखना ये हैं कि आज कोर्ट क्या फैसला सुनाती हैं. क्या आज 24 साल बाद मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट में मारे गए लोगो को इंसाफ मिल पायेगा या नहीं? और इंसाफ मिलेगा तो क्या होगा फांसी या उम्रकैद ?