सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस स्टार फिल्म ‘अ जैंटलमेन’ को आज पुरे 6 दिन हो चुके है. वैसे देखा जाये तो फिल्म धीरे धीरे ही सही लेकिन कमाई करने में लगी हुई है. इसके साथ ही रिलीज़ हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘बाबुमोशाय बंदूकबाज़’ भी रिलीज़ हुई है लेकिन इस बात में कोई शक नहीं कि इस छोटे बजट की फिल्म ने बड़े स्टार्स की फिल्मों को धुल चटा दी है.लेकिन अब बात करें सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म को तो इस फिल्म से दर्शक काफी उम्मीद कर रहें थे वही यह फिल्म एक बड़ी डिजास्टर साबित होती हुई नजर आ रही है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुए आज 6 दिन पुरे हो चुके है और अब तक यह फिल्म सिर्फ 18.47 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई है.
बता दें इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन यानि शुक्रवार को 4.04 करोड़ रुपये की कमाई की, इसके बाद दुसरे दिन यानि शनिवार को 4.36 करोड़ रुपये कमाए, रविवार को 4.73 करोड़ रुपये कमाए, सोमवार को 2.03 करोड़ रुपये कमाए, मंगलवार को 1.60 करोड़ रुपये कमाए और बुधवार को कमाई घटकर सिर्फ 1.71 करोड़ रुपये ही रह गई. इस आकड़ों को मिलाकर अब तक यह फिल्म 18.47 करोड़ का कारोबार कर चुकी है. अब आप खुद इस बात अंदाज़ा लगा सकतें है कि यह फिल्म कितनी बड़ी फ्लॉप साबित होने की कगार पर आ चुकी है.
[ये भी पढ़ें : फिल्म ‘परी’ की शूटिंग के वक़्त सेट पर हुआ हादसा, एक की मौत]
फिल्म का निर्देशन राज और डीके ने किया है. अब बता दें जहाँ इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रेस्पोंस मिला लेकिन इसके बाद फिल्म के रिलीज़ होने के बाद से ही फिल्म को मुँह की खानी पड़ी. वैसे इस समय यह देखने को मिल रहा रहा जहाँ बड़े बड़े स्टार्स की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही है, वही छोटे स्टार्स और कम बजट में बनने वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमी करने में सफल हो रही है. वैसे अपने यह फिल्म देख ली है हमे अपनी राय जरुर दें.