भारतीय टीम के मौजूदा कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच लगातार विवाद की खबरें आ रहीं हैं। दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया है कि माना जा रहा है कि दोबारा आवेदन दिए जाने के बावजूद बीसीसीआई शायद ही कुंबले का करार आगे बढ़ाए। खबरें इस बात की भी हैं कि टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी कुंबले के खिलाफ हैं। हालांकि विवाद का अब तक टीम के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा है और टीम चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार खेल दिखा रही है।
क्या है विवाद की वजह: खबरों की मानें तो कुंबले और विराट के बीच मनमुटाव ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के दौरान शुरू हुआ था। तीसरे टेस्ट में कुंबले कुलदीप यादव को अंतिम एकादश (प्लेइंग इलेवन) में मौका देना चाहते थे, लेकिन कोहली ने उस टेस्ट में अपने मन मुताबिक टीम उतारी। यहीं से दोनों के बीच मनमुटाव और विवाद की शुरुआत हुई जो कि समय के साथ-साथ और गहरा होता चला गया। दावा ये भी किया गया कि इंग्लैंड में अभ्यास सत्र में कोहली बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे और जैसे ही कुंबले नेट्स पर आए तो कोहली अभ्यास छोड़कर चले गए।
ये भी पढ़े : क्या आप जानते है कि आपके पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर कितने पढ़े लिखे है
कुंबले पर क्या हैं आरोप: मौजूदा कोच अनिल कुंबले पर खिलाड़ियों का आरोप है कि कुंबले टीम में अपनी सोच थोपना चाहते हैं और अपनी मर्जी से टीम को चलाने की सोचते हैं। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि कुंबले खिलाड़ियों को उनके मनमुताबिक नहीं खेलने देते। कुंबले हमेशा खिलाड़ियों को अपना उदाहरण देकर समझाते हैं। इस कारण टीम कुंबले का विरोध कर रही है और कई खिलाड़ी कुंबले के इस रवैये को पचा नहीं पा रहे हैं। खिलाड़ियों ने अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दे दी है और कहा है कि कुंबले के सामने वो अपने विचार नहीं रख पा रहे हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि अगर कुंबले की देखरेख में टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत जाती है तो क्या बोर्ड कुंबले का करार आगे बढ़ाएगा या फिर वो कोहली के साथ विवाद की वजह से दरकिनार कर दिए जाएंगे।