खूबडू रोड पर हुए एक्सीडेंट मै ट्रक ड्राइवर और ट्रक ड्राइवर का साथी ही बुरी तरह से घायल हो गए, यह एक्सीडेंट तब हुआ जब सामने से बोलेरो गाड़ी आ रही थी तो उस बोलेरो गाड़ी को बचाने के चक्कर ट्रक अन बैलेंस हो गया और रोड के पास लगते गंदे नाले के में गिर गया रोड के पास कुछ दुकानें थी जिसमें से मुख्यत है अमित बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर पर कुछ आदमी खड़े थे.
उन्होंने भागकर के ड्राइवर और उसके साथी को ट्रक के अंदर से बाहर दोनों को जल्दी से जल्दी करके गनौर के सरकारी हस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा वहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया और उनको नसीहत दी वाहन को जल्दी में ना चलाएं वाहन को जितना हो सके कंट्रोलिंग स्पीड में चलाएं ताकि दुर्घटना ना हो थोड़ी देर के बाद ड्राइवर और उसका अच्छी तरह से अपने होश में आ चुके उन्होंने अमित बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायर पर खड़े लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया.
और उनको आश्वासन दिलाया कि आज के बाद जल्दबाजी में कभी भी वाहन नहीं चलाऊंगा और साथ में अपने साथी को भी है समझाया कि जल्दबाजी में नुकसान के सिवा कुछ नहीं ट्रक में जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनी से हो जाएगी क्योंकि उसका इंश्योरेंस उसके बाद इंश्योरेंस एजेंट को फोन किया गया जैसे इंश्योरेंस एजेंट आया और उसका उसने एस्टीमेट लिखकर कंपनी को भेज दिया शायद जल्दी से जल्दी इसका मुआवजा मिल जाएगा.
[स्रोत- सहदेव]