कर्नाटक के बाद एमपी पहुंचा हिजाब विवाद

कर्नाटक के बाद एमपी पहुंचा हिजाब विवाद

         कर्नाटक की स्कूल में हिजाब पहनने पर मचे बबाल ने एक नया रूप ले लिया है। पूरे देश में हिजाब पर हंगामा हो रहा है। कई जगह इसका विरोध हो रहा है। तो कई जगह इसके समर्थन में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, मध्यप्रदेश हर जगह लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

 कर्नाटक के बाद एमपी पहुंचा हिजाब विवाद

 कर्नाटक की उडुपी जिले में शुरू हुआ हिजाब विवाद अब मध्यप्रदेश में पहुंच गया है। जहां मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि कि राज्य के स्कूलों में भी हिजाब को बैन किया जाएगा। इसके बाद से ही पूरे राज्य में सियासी माहौल गरमाया हुआ है।

MP के स्कूलों में बैन होगा हिजाब

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर परमार ने कहा कि “हिजाब यूनिफार्म” कोड़ का हिस्सा नहीं है, इसलिए अगर कोई हिजाब पहनकर स्कूल में आता है तो उस पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसलिए प्रदेश के सभी स्कूलों में एक ही ड्रेस कोड लागू होगा जिसका पालन सभी विद्यार्थियों को करना पड़ेगा।|हमारी यह कोशिश है कि सभी विद्यार्थियों में समानता का भाव एवं अनुशासन रहे, क्योंकि गणवेश स्कूल की पहचान होती है।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में आगामी सत्र से एक नए ड्रेस कोड के नियम पर स्कूल शिक्षा विभाग काम कर रहा है| अगले सत्र से गणवेश की पूरी सूचना जारी कर दी जाएगी, ताकि समय से सभी विद्यार्थी अपना गणवेश तैयार करा ले।

कर्नाटक में जारी है विवाद

 कर्नाटक में हिजाब पर विवाद अभी भी जारी हैं। इस विवाद का असर देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है कर्नाटक में इस विवाद की शुरुआत 1 जनवरी को हुई थी। कर्नाटक के उडुपी में 6 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने की वजह से कॉलेज के क्लासरूम में बैठने से मना कर दिया गया था। जिसके खिलाफ उन्होंने वही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था कॉलेज मैनेजमेंट का कहना था कि यह यूनिफॉर्म पॉलिसी के खिलाफ है, जबकि हिजाब पहनने वाली लड़कियों का कहना है कि हिजाब पहनने की इजाजत ना देना संविधान के अनुच्छेद 14 और 25 के तहत उनके बुनियादी हुकूक के खिलाफ है। जिसके बाद कई मुस्लिम छात्राओं ने हाईकोर्ट में अर्जी लगा दी है जिसमें कहा गया है, कि इस्लाम में हिजाब अनिवार्य है इसलिए उन्हें इसकी इजाजत दी जाए।

हिसाब के समर्थन में आरिफ मसूद का बयान

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने हिजाब के समर्थन में दिए अपने बयान में कहा है, कि अगर हिजाब पर प्रतिबंध लगाया गया तो आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है, कि 70 साल में आज तक हिजाब से दिक्कत नहीं हुई फिर आज क्यों हिजाब को लेकर विवाद हो रहा है। देश संविधान के हिसाब से चलेगा। उन्होंने कहा कि हिजाब के बाद क्या आप सरदारों से भी सवाल करेंगे जो पगड़ी बांधकर सिख भाई स्कूल जाते हैं, क्या उन्हें भी रोका जाएगा। कांग्रेस विधायक आरिफ मंसूरी ने शिक्षा मंत्री पर कई आरोप भी लगाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.