कासिमपुर पुलिस ने किया लूट की घटना का खुलासा, एसपी करेगे टीम को पुरस्कृत

Hardoi police finished a rovery case

हरदोई- बीते 3 अप्रैल को कासिमपुर थाना क्षेत्र के चंद कदमो की दूरी पर करलावाँ नहर की जरहा पुलिया पर हुई लूट का कासिमपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है व लूट का समान भी बरामद कर लिया।Hardoi police finished a rovery caseआपकी जानकारी के लिए बता दे कि 3 अप्रैल को एक युवक के साथ मारुति वैन सवार बदमाशो ने जरहा नहर पुलिया के पास 60 हजार रुपये लूट लिये थे जिसके बाद कासिमपुर पुलिस ने टीम बनाकर मामले की जाँच में जुट गई और आज पुलिस ने नहर पुलिया के पास से 6 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिये और मौके से एक मारुति वैन UP35 AK 4867 व 22200 रुपये नगद व आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एक जोड़ी नये जूते AIR कम्पनी के बरामद किये है। 6 अपराधी काफी शातिर किस्म के अपराधी है जिन पर हरदोई उन्नाव में कई धाराओ में मुकदमा पंजीकृत है।

कासिमपुर पुलिस ने घटना का खुलाशा करते हुए बताया की वादी पुष्पेंद्र कुमार भारती के द्वारा बताया गया था की वह दिल्ली से वापस लौट रहा था जिसके बाद सण्डीला से वह वैन से बेहंदर के लिये रवाना हुआ था जिसके बाद वैन करलावाँ पुल से जरहा की तरफ ले जाकर बदमाशो ने उसके साथ लूट की थी जिसमे पुष्पेंद्र ने 60 हजार नगद की लूट की बात बताई थी।

उसी घटना का पुलिस ने आज खुलाशा कर दिया। घटना का खुलाशा कासिमपुर एसओ अमित सिंह भदौरिया व हम राही पुलिस टीम ने किया। घटना में शामिल सभी अपराधियो पर पहले की लगी धाराओ के साथ अन्य धाराये बढा कर कार्यवाही जायेगी पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने घटना का खुलाशा करने वाली पुलिस टीम को नगद पुरस्कृत करने को कहा है।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.