आज कार्तिक पूर्णिमा के महास्नान के साथ होगा पुष्कर मेले का समापन मेला मैदान में होगा भव्य रंगारंग कार्यक्रमो के साथ समापन समारोह पूरी रात चलेगा श्रदालुओ का रेला अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेला आज कार्तिक पूर्णिमा के महास्नान के साथ संपन्न हो जाएगा तो वही आज सुबह 9 बजे से ही मेला मैदान में भव्य रंगारंग कार्यक्रमो के समापन समारोह आयोजित किये गए.इससे पूर्व कल ब्रह्म चौदस के स्नान के लिए भी आस्था का सैलाब उमड़ा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की वैकुंठ चतुर्दशी पर आज ब्रह्म चौदस का स्नान सुबह से ही शुरू हो गया था श्रदालुओ का रेला अभी से शुरू हो गया भारी भीड़ के चलते. प्रशासन कल शाम से ही बाज़ारो में वन वे कर दिया था तथा टू व्हिलहर वाहनों को भी बाज़ारो ओर मेला क्षेत्र में जाने पर रोक लगा राखी हैं.
हाफ मैराथन दौड़ पुष्कर पहुचने पर रामधाम तिराये पर किया भव्य स्वागत
अंतरराष्ट्रीय ख्याति पर पुष्कर मेले में कल सुबह अजमेर दरगाह से 6:00 सुबह जिला कलेक्टर गौरव गोयल के नेतृत्व में रवाना की गयी समर सत्ता मैराथन दौड़ सुबह 7:30 बजे पुष्कर पहुंचने पर राम धाम तिराये पर स्कूली बच्चों और स्काउट के द्वारा फूलों की बरसात करके भव्य स्वागत किया गया, वही जे.एम.एस स्कूल के बच्चों द्वारा शानदार रंगोली एंव रामधाम तिराये पर भव्य सजावट कर मैराथन दौड़ का स्वागत किया मैराथन दौड़ में छोटे बच्चों से लेकर युवक-युवतियां और बड़े बुजुर्ग शामिल थे और सभी ने इस मैराथन दौड़ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रामधाम तिराये पर एसडीएम विष्णु गोयल, तहसीलदार विमलेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार, मनीषा बेरवाल ने मैराथन दौड़ की आगवानी की मैराथन दौड़ सुबह दरगाह अजमेर से रवाना हुई जो मेला ग्राउंड में संपन्न हुई।
पुष्कर मेले में जगह जगह लगे भंडारे एवं प्याऊ
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में आने वाले श्रद्धालु की सुविधा के लिए विभिन्न संगठनों एवं स्थानीय दुकानदारों के द्वारा जगह-जगह भंडारे एवं प्याऊ लगाई गई हैं तथा सभी भंडारे पर मान मनुहार कर श्रदालुओ को भोजन करवाया जा रहा है तथा पानी एवं शर्बत की भी व्यवस्था की गई है. पुष्कर में प्रत्येक भंडारे पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है तथा विभिन्न संगठनों एंव स्थानीय दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर छोड़कर श्रदालुओ की सेवा भक्ति में लग रखें तथा इस पुनीत कार्य को करके अपने आप को काफी भाग्यशाली महसूस रहे हैं मेले में अबकी बार विभिन्न संगठनों एवं स्थानीय दुकानदार ने पग-पग पर श्रदालुओ की सुविधा के भंडारे एवं प्याऊ लगा रखी है|
पुष्कर मेले में जमकर खरीददारी
अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में आज ब्रह्म चौदस के पावन अवसर पर भारी भीड़ के बावजूद पुष्कर मेले में लगे क्राफ्ट मेले प्रदर्शनियों और दुकानों पर ग्रामीण महिलाएं और शहरी महिला जमकर खरीददारी करती नजर आई आज मेले में लग रखी प्रदर्शनी और दुकानों पर खरीदारी करने वालों की काफी भीड़ देखने को मिली तथा लोग मेले में खाने पीने का भी जमकर लुफ्त उठाते नजर आए।
[स्रोत- धर्मी चन्द]