जबसे सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का शो छोड़ा है तभी इस कपिल के शो की टीआरपी लगातर गिरती दिखाई दे रही है. हालाँकि इस शो में जान डालने के किकु शारदा इस समय हर वो कामयाब कोशिश कर रहे जिसकी उनसे कभी उम्मीद भी की जा सकती है. साफ़ और सीधे शब्दों में कहूं तो किकु ने ही इस शो को बचाया हुआ है. लेकिन बेशक सुनील ने कपिल शो छोड़ दिया लेकिन इसका उन्हें फायदा ही हुआ है इस समय सुनील ग्रोवर ने अपनी फीस डबल कर दी है.
बता दें सुनील कपिल का शो करने के लिए पहले हर एपिसोड के लिए 6 से 8 लाख रूपए लिया करते थे. लेकिन अब सुनील ने सिर्फ गेस्ट अपीयरेंस के लिए अपनी फीस को डबल करते हुए 12 से 16 तक की डिमांड कर दी है.
बता दें इस समय लगातर कपिल की शो की टीआरपी गिरने के बाद इसका सीधा असर कपिल के स्वास्थ पर भी पड़ा है. जिसके बाद उनकी तबियत ख़राब होने की खबर मीडिया में आई थी. कपिल के शो में बेशक चंदू चाय वाला यानि चंदन प्रभाकर के वापस आने के बाद भी इस शो पर कोई खास असर नहीं पड़ा है.
[ये भी पढ़ें : संजय दत्त को फिर से खानी पड़ सकती है जेल की हवा]
ख़बरों की माने तो ऐसा पहली बार हुआ की किसी स्टार ने अपनी फीस खुद आधी करने के लिए बोला हो. कपिल को इस शो से हर साल 110 करोड़ रूपए की अच्छी खासी कमाई हो रही थी यानि कपिल हर एपिसोड के लिए करीबन 80 लाख रूपए ले रहे थे. लेकिन अब उन्होंने अपनी फीस को घटाकर आधा कर दिया है यानि अब वो हर एपिसोड के लिए 40 लाख रूपए लेंगे.
कपिल और सुनील की लड़ाई होने के बाद से ही सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया था. जिनके चर्चा पुरे देश काफी दिनों तक चलती रही. सिर्फ सुनील ही नहीं कपिल के शो में नानी का किरदार निभाने वाले अली असगर ने भी इस शो आने से इंकार कर दिया था. लेकिन बाद में चंदन कपिल के शो में वापस आ चुके है.
सुनील ग्रोवर, अली असगर, सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले के शो को छोड़ने के बाद से ही कपिल के शो की टीआरपी गिरती चली गयी. हालाँकि दोनों के फेंस अभी भी यह उम्मीद लगा रहे की दोनों फिर से एक साथ होकर इस शो के माध्यम से दर्शकों को एंटरटेन करें.