शुक्रवार से ही कपिल शर्मा मीडिया की सुर्खियों से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं. अपने ट्विटर हैंडल पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के बाद और स्पॉटबोय के एडिटर विक्की लालवानी को फोन कॉल पर गाली देने के बाद कपिल शर्मा की एक्स गर्लफ्रेंड का चौका देने वाला बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि कपिल शर्मा आत्महत्या भी कर सकते हैं.
इस बात से तो हर कोई परिचित है कि कपिल शर्मा की प्रोफेशनल लाइफ इस समय थोड़ी खराब चल रही है जिसके चलते हैं उसका असर उनकी निजी जिंदगी पर भी पड़ रहा है. कपिल शर्मा का कहना है कि उनके एक्स मैनेजर और पूर्व प्रेमिका प्रीति सिमोस और उसकी बहन नीति ने उनको 25-25 लाख रूपय की चपत लगाई है तो वहीं विक्की लालवानी पर भी आरोप लगाया है कि विक्की लाल वाली ने उनसे 25 लाख की डिमांड की थी और पैसे ना मिलने पर डिजिटल मीडिया में उनकी छवि धूमिल करने की बात कही थी.
Kapil Sharma filed a police complaint against his ex-managers Neeti, Preeti and journalist Vicky Lalwani for trying to extort Rs 25 lakhs from him, alleged Vicky Lalvani started a false & malicious propaganda to defame him in digital media after he refused to pay him the amount pic.twitter.com/F50H1tSDFt
— ANI (@ANI) April 7, 2018
कपिल की एक्स ने ibt times से इंटरव्यू में बताया कि कपिल और उनके बीच 8 साल का रिलेशन था जो मुझे पिछले साल निजी कारणों के कारण छोड़ना पड़ा और उसके बाद से ही कपिल अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं.
कपिल ने कही थी आत्महत्या करने वाली बात
प्रीति ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि मेरे और कपिल के बीच में ब्रेकअप के बाद भी कभी-कभी बातें हो जाया करती थी और उसी दौरान उन्होंने बताया था कि वह डिप्रेशन में है और आत्महत्या करने वाली बातें भी करते थे.
वैसे यह बात तो जाहिर है कि कपिल डिप्रेशन में है क्योंकि जिस प्रकार उन्होंने विक्की लालवानी को फोन कॉल पर गालियां दी है और अभद्र बातें की है उससे यह साफ जाहिर है.