जिला अधिकारी व पुलिस अधिकारियों कि सेंट्रल पीस कमेटी बैठक

आगामी होली व शबे बारात त्योहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने जनपद के समस्त प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों व संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ की सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक, जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए त्योहारों को सकुशल व शान्ति पूर्ण संपन्न कराने के दिए निर्देश-

आज दिनांक 14.03.2022 को जिला पंचायत सभागार में आगामी होली व शबे बारात त्योहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी

उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने जनपद के समस्त प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों व संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक की जिसमें सर्वप्रथम विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए हुए संभ्रांत व्यक्तियों से त्योहार के संबंध में संवाद कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की एवं आगामी त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस/प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। जिलाधिकारी गोण्डा ने बताया कि जुलूस बिना अनुमति के न निकाले जाए, आगामी त्योहार आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दयपूर्ण तरीके से मनाए। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त थानों के त्योहार रजिस्टर का अवलोकन कर विगत 10 वर्षो में होली/शबे बारात त्योहारों के अवसर पर अगर कोई विवाद हुआ हो तो सम्बन्धित अराजक तत्वों के विरूद्ध सख्त निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश समस्त थाना प्रभारी को दिए तथा होलिका दहन के स्थानों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर ले कि होलिका रखने वाले स्थलों पर कोई विवाद तो नही है अगर विवाद है तो सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी समस्या का तत्काल निस्तारण कराये तथा धार्मिक स्थलों पर भी प्राप्त पुलिस बल लगाये जाने तथा यह सुनिश्चित करने को कहा कि होली के दिन शुक्रवार का दिन है दूसरे सम्प्रदाय के लोग मस्जिदों आदि में नवाज पढने निकलेंगे नवाबगंज के दौरान विशेष सर्तकता रखी जाए तथा एस-10 के सदस्यों के साथ गोष्ठी कर इन्हे भी त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सक्रिय रखा जाए। जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक ने सेन्ट्रल पीस कमेटी के सभी सदस्यों से त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग देने की बात कही गयी। इस पर पीस कमेटी के सदस्यों द्वारा आगामी होली/शबे बारात त्योहारें में जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग देने एवं त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने का भरोसा दिया गया।

इस अवसर पर समस्त जिला प्रशासन के अधिकारीगण व समस्त उपजिलाधिकारी/समस्त क्षेत्राधिकारी/समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/निरीक्षक प्रज्ञान व सेन्ट्रल पीस कमेटी के सम्मानित नागरिकगण मौजूद रहे।

बृजेश सिंह फिर भी न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.