सेन 45 दिवसीय विदेश यात्रा के तहत जापान सिंगापुर श्रीलंका मैं भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र जयपुर की पंचायत समिति जालसू के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं युवा टीम स्वाभिमान जयपुर ग्रामीण के सदस्य देवगुढ़ा निवासी नवरतन सेन का भारत सरकार द्वारा 10 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में राजस्थान प्रदेश से अकेले का चयन युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया गया है ।

नवरतन सेन

जो कि 16 जनवरी 2018 से 3 मार्च 2018 तक जापान के टोक्यो शहर में आयोजित ‘तीसवां शिप फॉर वर्ल्ड यूथ प्रोग्राम’ के तहत सेन जापान, सिंगापुर, श्रीलंका, भारत का दौरा कर जापान के टोक्यो शहर में आयोजित ‘कन्वर्सेशन अबाउट एमपावरिंग सेल्फ एंड अदर्स’ विषय आधारित सेमिनार में हिस्सा लेंगे इसके साथ ही यह कार्यक्रम भारत सरकार व जापान सरकार के सामूहिक सहयोग से आयोजित किया जा रहा है ।

जिसमें 11 देशों के 244 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे तथा वर्तमान में सेन नेहरू युवा केंद्र जयपुर के पंचायत समिति जालसू में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के पद पर रहते हुए 29 ग्राम पंचायतों में बने युवा मंडलों के साथ पिछले 2 साल से सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर यूथ मोबिलाइजेशन एवं एमपावर पर काम कर रहे हैं एवं सेन को वर्ष 2014 से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय सामाजिक युवा लीडर के रूप में जाना जाता है ।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.