ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में हिस्सा लेने पहुंची अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप का भव्य स्वागत किया गया. इवांका ट्रंप हैदराबाद में 28 से 30 नवंबर तक रहेगी जिसमें शाम करीब 4:45 पर वह समित को संबोधित भी करेंगे. ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट (GES 2017) में भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी हिस्सा लेंगे और आज रात मशहूर फलकनुमा पैलेस में इवांका ट्रंप के साथ डिनर भी करेंगे.
आइए जानते हैं इवांका ट्रंप के बारे में-
इवांका ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड और इवाना ट्रंप की बेटी हैं और इवांका ट्रंप की उम्र 36 साल है. इवांका ट्रंप ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया के व्हॉर्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से ग्रेजुएट किया है. इवांका ट्रंप अपने पिता का बिजनेस भी संभालती हैं वह डोनाल्ड ट्रंप की मुख्य सलाहकार के साथ-साथ ट्रंप ऑर्गनाइजेशन में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट पद पर कार्यरत हैं तथा ट्रंप होटल्स की को फाउंडर भी है.
इवांका ट्रंप की शादी 2009 में जरेद कुशनर के साथ हुई और उनकी एक बेटी तथा दो बेटे भी. 36 साल की इवांका ट्रंप फैशन स्टोर ज्वेलरी कलेक्शन भी चलाती हैं. फैशन स्टोर में जूते, हैंडबैग्स, ज्वेलरी जैसे प्रोडक्ट भी बेचे जाते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युवाओं का ट्रंप के दौरे तक हैदराबाद में भिखारियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है अगर कोई इस प्रतिबंध का उल्लंघन करेगा तो उस पर जरूरी कार्यवाही भी की जाएगी साथ ही आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि यह इवांका ट्रंप की सुरक्षा के लिए 2500 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं तथा हैदराबाद पुलिस ने इवांका सहित 150 देश के प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए 10 हजार से ज्यादा जवान तैनात किए.