सलेमाबाद में स्व. श्री श्रीजी महाराज की पुण्य स्मृति महोत्सव का शुभारंभ

27 दिसंबर 2017 को ग्राम सलेमाबाद में अखिल भारतीय निंबार्काचार्य पीठ के स्व.श्री श्रीजी महाराज का प्रथम पुण्य स्मृति महोत्सव का शुभारंभ किया गया जिसमें गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई तथा उसके पश्चात श्रीजी महाराज की जगह है प्राप्त करने वाले महाराज ने गद्दी संभालते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह अखिल भारतीय निंबार्काचार्य पीट भारत की प्रमुख चारो पीठो मे से एक है। Salemabad shree shreeji maharaj punyatithiजगद्गुरु निंबार्काचार्य राधा सर्वेश्वरशरण देवाचार्य महाराज का प्रथम स्मृति महोत्सव का बुधवार को आगाज किया गया महोत्सव में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए उचित प्रकार के आवास, भोजन, सुरक्षा, एवं परिवहन संबंधित सुविधाओं का प्रबंध किया गया एवं बैंड बाजों के साथ में कलश यात्रा निकाली गई तथा कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या भास्कर रामानुजाचार्य जी ने श्रीमद् भागवत कथा का महात्म श्रवण किया।




पुलिस प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी मानते हुए परिवहन के साधनो का उचित प्रबन्ध किया एवं बाहर से आये हुये श्रद्धालुओं के लिए उचित प्रकार की व्यवस्था की जिससे किसी को भी किसी भी प्रकार की समस्या नही हुई, समय के अनुसार खाने का प्रबन्ध किया गया है व रात्रि को ठ्हरने का प्रबन्ध भी किया है तथा साय 08.00 बजे बाद भजन सन्ध्या का कार्यक्रम रखा गया है।

[स्रोत- धर्मी चंद]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.