महाराष्ट्र में इरफ़ान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ हुई टैक्स फ्री, पढ़े पूरी खबर

in Maharashtra tax free

बॉलीवुड के एक्टर इरफ़ान खान और पाकिस्तान की एक्ट्रेस सबा कमर की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ आज सिनेमाघरों में लग चुकी है. जी हाँ आज यह फिल्म रिलीज़ हो चुकी है और रिलीज़ होते ही महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है. इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर इस फिल्म के प्रोडूसर भूषण कुमार बाते करते हुए कहा, में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का तहे दिल से उनका शुक्रिया करता हूं. क्योंकि उन्होंने इस फिल्म को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री किया है.

महाराष्ट्र में टैक्स फ्री होने से पहले इस फिल्म को गुजरात में पहले ही टैक्स फ्री किया जा चुका है. बता दें इस फिल्म के टैक्स फ्री को लेकर इस फिल्म के एक्टर इरफ़ान खान खान ने भी कहा है कि, इस फिल्म को टैक्स फ्री करना एक बहुत अच्छा कदम है, ऐसा करने से इस फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोग लोग देख पाएंगे. यह फिल्म सामाजिक मुद्दे को संबोधित करती है और यह एक परिवार मनोरंजन है. इसलिए इसे ज्यादा से जायदा दर्शकों तक पहुंचने की जरूरत है. मुझे उम्मीद है कि फिल्म को अन्य राज्यों में की जाएगी.

बता दें यह फिल्म साकेत चौधरी के निर्देशन में बनी है. इस फिल्म में इरफ़ान के अलावा पाकिस्तान की एक्ट्रेस सबा कमर ने इस फिल्म में सबा ने इरफ़ान की पत्नी का किरदार निभाया है. फिल्म को भूषण कुमार ने प्रोडूस किया है. अगर फिल्म की बात करें तो इस फिल्म हिंदी मीडियम और इंग्लिश मीडियम के बीच कडवी सच्चाई को इस फिल्मे के जरिए लोगों के बीच तक पहुचाने की कोशिश की है. इस फिल्म में इरफ़ान की सबा से शादी होने के बाद एक बेटी होती है.

जिसका नाम इस फिल्म में मीता होता है. इरफ़ान चाहते है की उनकी बेटी का एडमिशन किसी अच्छे स्कूल में हो जाये. बस यही से इरफ़ान की जंग शुरू हो जाती है. हिंदी मीडियम प्राइवेट स्कूल सिस्टम के लिए एक तीखा कमेंट है और दिखाता है कि किस तरह यह हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है. इस फिल्म में सबा का एक डायलॉग बड़ा ही दमदार है वो कहती है इस देश में अंग्रेजी भाषा नहीं एक क्लास है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.