बॉल टैम्परिंग मामले के बाद दुनियाभर में आलोचना झेल रहे ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छोड़ दी है. अब स्मिथ की जगह भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2018 के सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे.इस बात की जानकारी राजस्थान रॉयल के हेड ऑफ क्रिकेट जुबीन भर उचिया ने सार्वजनिक करते हुए कहां है कि इस विवाद के बाद स्मिथ की जगह रहाणे राजस्थान रॉयल की कप्तानी संभालेंगे और टीम का सही नेतृत्व करेंगे. गौर करने वाली बात यह है कि IPL 2018 का आयोजन 7 अप्रैल से होना है और विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘केपटाउन टेस्ट की घटना के बाद समूचा क्रिकेट जगत स्तब्ध है. हम इस मामले को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लगातार संपर्क में हैं. यही नहीं, हम स्टीव से भी संपर्क बनाए हुए हैं.’
स्मिथ ने खुद लिया यह फैसला
स्टीव स्मिथ का मानना है कि मौजूदा परिस्थितियों में राजस्थान रॉयल की कप्तानी छोड़ ना ही उनके लिए उचित होगा क्योंकि इससे टीम को टूर्नामेंट के पहले अच्छी तरह से तैयार होने में मदद मिलेगी और जिसको यह कार्यभार सौंपा जाएगा वह भी अच्छे से इस चीज के लिए तैयारी कर ले.
नए कप्तान की घोषणा करते हुए भर उचिया ने कहा है कि आज अंकीय लंबे अरसे से राजस्थान की टीम का हिस्सा रहे हैं और इस टीम की संस्कृति और मूल्यों से रहाणे अच्छी तरह से वाकिफ है और मुझे विश्वास है कि वह राजस्थान रॉयल के एक बेहतरीन कप्तान साबित होंगे.