IPL 2018 में खराब प्रदर्शन से जूझ रही दिल्ली डेयरडेविल्स की स्थिति की जिम्मेदारी लेते हुए गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी तो छोड़ी ही साथ ही वेतन ना लेने का भी निर्णय किया. अभी तक दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और खेले गए 6 मैचों में से 5 में हार का सामना करना पड़ा है. मगर आज के मैच में क्या केकेआर के खिलाफ DD अपने नए कप्तान के साथ बेहतर प्रदर्शन कर पाएगी?DD कि कप्तानी अब श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है. बात करें दिल्ली की तो अभी तक ना ही दिल्ली की ओर से बल्लेबाजी कोई कमाल कर पाई है और ना ही गेंदबाजी की धार दिख पाई है. ऊपर से पूर्व कप्तान गौतम गंभीर का खराब परफॉर्मेंस भी एक चिंता का विषय बना हुआ है. गौतम गंभीर ने अभी तक खेले गए मैचों में 17 की खराब औसत से मात्र 85 रन ही बनाए हैं जबकि ऋषभ पंत ने 6 मैचों में 227 और अय्यर ने 151 रन बनाए हैं. मगर विदेशी खिलाड़ियों जैसे जेसन रॉय, ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस मॉरिस ने DD को काफी निराश किया है.
दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से घातक गेंदबाजी भी नहीं हो सकी है. लियम प्लंकेट ने पंजाब के खिलाफ मौजूदा सत्र का पहला मैच खेलते हुए तीन विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट छह मैचों में नौ विकेट ले चुके हैं. अपनी निजी समस्याओं से परेशान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चार ही मैच खेल पाए हैं जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं जबकि लेग स्पिनर राहुल तेवतिया ने 6 मैचों में 6 विकेट लिए हैं.
केकेआर के पास है दिनेश कार्तिक जैसा बेहतरीन कप्तान
अगर बात करें शाहरुख खान की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की तो कोलकाता नाइट राइडर के पास अच्छी सूझबूझ वाले दिनेश कार्तिक जैसे कप्तान है जिसकी अगुवाई में टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है खुद दिनेश कार्तिक भी 6 मैचों में 194 रन बना चुके हैं जबकि क्रिस लिन ने 181 रन बनाए हैं. केकेआर के पास विदेशी सितारों ने किया है कमाल जिनमें सुनील नारायण और आंद्रे रसेल शामिल है.
दिल्ली डेयरडेविल्स को निकालना होगा केकेआर की दमदार स्पिन तिगड़ी का तोड़
केकेआर के पास तीनों स्पिनर गेंदबाजों ने जमकर विकेट बटोरे हैं इनमें से वेस्टइंडीज के सुनील नारायण की झोली में 8 कुलदीप यादव के पास 6 और पीयूष चावला ने अभी तक 5 विकेट चटकाए हैं. अगर दिल्ली डेयरडेविल्स को यह मैच जीतना है तो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी जान भूख नहीं होगी.