IPL 10: AB डिविलियर्स के 9 छक्के काम नहीं आये पंजाब ने एक तरफा जीता मैच

AB de Villiers's 9 Sixers Did Not Work

आईपीएल T20 सीजन 10 जिसके लिए जाना जाता है ठीक उसी तरह अपने पुरे रोमांच से भरा हुआ है और दिन प्रतिदिन इसका रोमांच बढ़ता ही जायेगा, सोमवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में RCB और पंजाब की टीम आमने-सामने थी सबको लग रहा था मैच कड़ी टक्कर का होगा किन्तु ऐसा नहीं हुआ पंजाब ने मैच एक तरफा जीत लिया किन्तु दर्शको का भरपूर मनोरंजन हुआ.

आईपीएल 10 का ये 8वा मैच था रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, खुद कप्तान वाटसन विकेटकीपर विष्णु विनोद के साथ आये RCB को एक अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए और पहले ही ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए.

उसके बाद विनोद और फिर केदार जाधव आउट हुए निरंतर विकेट गिरते गए किन्तु AB डिविलियर्स ने एक छोर सभाले रखा अपनी 89 रनो की पारी में 9 छक्के और 3 चौके लगाए जिसकी बदौलत RCB की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पंजाब के सामने 149 रनो का लक्ष्य रखा, डिविलियर्स आईपीएल 10 में अपना पहला मैच खेल रहे थे.

जबाब में पंजाब की टीम के लिए ओपनिंग करने आये अमला और मनन वोहरा ने अच्छी और तेज शुरुआत दी 6 ओवर में 62 रन की पार्टनरशिप की मैं वोहरा ने 34 रन का योगदान दिया, अक्षर पटेल बैटिंग में कुछ खास नहीं कर पाए और 9 रन बना कर आउट हो गए, फिर कप्तान मैक्सवेल ने जिम्मा लिया और अमला के साथ मिल कर पंजाब के लिए 14.3 ओवर में 150 रन बना दिए और मैच अपनी झोली में डाल लिया.

ग्लेन मैक्सवेल ने 22 गेंद में तेज तर्रार 43 रन की नाबाद पारी खेली जिसमे 4 छक्के और 3 चौके शामिल है वही अमला ने भी अर्धशतक जमाया और पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई 58 रन का योगदान दिया.

गेंदवाजी की बात करे तो RCB की तरफ से मिल्स और चहल ने 1-1 विकेट लिया वही पंजाब की और से अक्षर पटेल ने अपने 4 ओवर में महज 12 रन दिए ओर 1 विकेट लिया जिसके लिए उन्हें मैच का हीरो चुना गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.