हरदोई- सरकारी स्कूलो की बदहाल शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुचे सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह “रानू” ने स्कूल में अव्यावस्था देख भड़क गये उन्होने ने प्रधानाचार्य को शीघ्र व्यावस्था सुधार करने के निर्देश भी दिये।विधायक शनिवार को सवायजपुर क्षेत्र के इकनौर विद्यालय पहुचे ने प्राइमरी विद्यालय के कक्षों से गायब खिड़की-दरवाजे, टूटा हुआ फर्नीचर, बोर्ड पर महीनों से नहीं बदली गयी तारीख, बजबजाता शौचालय और शिक्षण कक्षाओं में लगे मकड़ी के जाले !” यह हकीकत है उच्च प्रमिक विद्यालय इकनौरा के विद्यालय की है। स्कूल का अौचक निरीक्षण करने पहुँचे सवायजपुर के विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू प्राइमरी विद्यालय की इस हालत को देखकर सन्न रह गए।सवायजपुर के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू इकनौरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में जब आकस्मिक निरीक्षण हेतु पहुंचे और देखा कि विद्यालय कक्षों में इंचों जमी धूल और पाठय पुस्तकों को बिखरा हुआ देख आश्चर्यचकित हो गए, यही नहीं, गंदगी से भरे शौचालय, कक्षों से खिड़की-दरवाजे गायब और हर तरफ कमरे में लगे जाले को देखकर जिम्मेदारों पर भड़क उठे। इसके उपरांत उन्होंने मिड डे मिल से संबंधित जानकारी चाही तो उसमे भी घपला नजर आया।
विद्यालय में कम उपस्थिति पर जब उन्होंने नाराजगी जाहिर की तो प्रधानाध्यापक ने बताया कि कुछ बच्चे 2-2 महीने से नहीं आये है। इस पर विधायक ने जब उपस्थिति रजिस्टर तलब किया तो उन बच्चों की उपस्थिति दर्ज पायी गई । इसके बाद विधायक श्री रानू ने प्रधानाध्यापक को बच्चों के मिलने वाले भोजन में घपला करने और विद्यालय को कूडाघर बना डालने पर चेतावनी दी। इसके साथ ही चूल्हें पर खाना बनवाने पर भी नाराजगी जाहिर की उन्होंने प्रधानाचार्य को एक माह के भीतर व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिये।
[स्रोत- लवकुश सिंह]