इकनौर सरकारी स्कूल में गंदगी देख भड़के विधायक ने, प्रधानाचार्य को दिए शीघ्र सुधार के निर्देश

हरदोई- सरकारी स्कूलो की बदहाल शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुचे सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह “रानू” ने स्कूल में अव्यावस्था देख भड़क गये उन्होने ने प्रधानाचार्य को शीघ्र व्यावस्था सुधार करने के निर्देश भी दिये।Swayajpur MLA Madvendra pratap singhविधायक शनिवार को सवायजपुर क्षेत्र के इकनौर विद्यालय पहुचे ने प्राइमरी विद्यालय के कक्षों से गायब खिड़की-दरवाजे, टूटा हुआ फर्नीचर, बोर्ड पर महीनों से नहीं बदली गयी तारीख, बजबजाता शौचालय और शिक्षण कक्षाओं में लगे मकड़ी के जाले !” यह हकीकत है उच्च प्रमिक विद्यालय इकनौरा के विद्यालय की है। स्कूल का अौचक निरीक्षण करने पहुँचे सवायजपुर के विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू प्राइमरी विद्यालय की इस हालत को देखकर सन्न रह गए।savayajpur MLA Madhvendra pratap singhसवायजपुर के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू इकनौरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में जब आकस्मिक निरीक्षण हेतु पहुंचे और देखा कि विद्यालय कक्षों में इंचों जमी धूल और पाठय पुस्तकों को बिखरा हुआ देख आश्चर्यचकित हो गए, यही नहीं, गंदगी से भरे शौचालय, कक्षों से खिड़की-दरवाजे गायब और हर तरफ कमरे में लगे जाले को देखकर जिम्मेदारों पर भड़क उठे। इसके उपरांत उन्होंने मिड डे मिल से संबंधित जानकारी चाही तो उसमे भी घपला नजर आया।

विद्यालय में कम उपस्थिति पर जब उन्होंने नाराजगी जाहिर की तो प्रधानाध्यापक ने बताया कि कुछ बच्चे 2-2 महीने से नहीं आये है। इस पर विधायक ने जब उपस्थिति रजिस्टर तलब किया तो उन बच्चों की उपस्थिति दर्ज पायी गई । इसके बाद विधायक श्री रानू ने प्रधानाध्यापक को बच्चों के मिलने वाले भोजन में घपला करने और विद्यालय को कूडाघर बना डालने पर चेतावनी दी। इसके साथ ही चूल्हें पर खाना बनवाने पर भी नाराजगी जाहिर की उन्होंने प्रधानाचार्य को एक माह के भीतर व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिये।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.