भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में हारने का माद्दा रखती है: कप्तान कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के सामने एक बड़ी चुनौती है जो 5 जनवरी 2018 से इसकी शुरुआत होगी, जी हाँ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को कैपटाउन के मैदान में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल जायेगा. जिसके लिए भारतीय टीम अपनी पूरी तैयारी करके पहुंच चुकी है टीम के कोच और कप्तान ने मीडिया के सामने कहा हमे ये चुनौती स्वीकार है और हम इसके लिए पूरी तैयारी करके आये है.

Virat Kohli

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को हरा सकती है

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि मौजूदा टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में जीत हासिल कर सकती है इस बात का हमे पूरा भरोसा है, कोहली का ये मानना किसी किस्मत और चमत्कार के सहारे इन्ही बल्कि उन्हें अपनी और टीम की मेहनत पर पूरा भरोसा है की वो दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में हरा सकती है. मीडिया ने बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा, मुझे लगता है कि जिस तरह हमारा गेंदबाजी आक्रमण है हमें जिस तरह का बल्लेबाजी अनुभव है हम निश्चित रूप से जानते है हम दक्षिण अफ्रीका की धरती पर जीत हासिल करने में कामयाब होंगे.

कोच रवि शास्त्री ने कहा चुनौती के लिए तैयार रहे

टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपने बयान में मीडिया के सामने भारतीय टीम को सचेत किया और कहा, दक्षिण अफ्रीका को चुनौती देने के लिए समय आ गया है. साथ उन्होंने कहा मौजूदा टीम के पास अनुभव और मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है जो दक्षिण अफ्रीका को कड़ी टक्कर देगी, शास्त्री ने कहा कि विदेशी हालात में खुद को ढालना ही भारतीय टीम की सफलता का मंत्र होगा, मैं सिर्फ यही कह सकता हूँ कि टीम चुनौती के लिये तैयार है

उछाल भरी होगी दक्षिण अफ्रीका की पिच

कप्तान कोहली ने कहा हमारी सरजमीं की तुलना में यहां का विकेट अलग तरह का होगा, दक्षिण अफ्रीका की पिच काफी तेज और उछाल भरे होने की उम्मीद है. हमे अच्छा और समझदारी के साथ खेल दिखाना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.