भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 5 मैचों की 1 दिवसीय सीरीज के आज आखिरी मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा सीरीज को अपने नाम कर लिया. सीरीज को कब्जाने के साथ साथ टीम इंडिया ने एक बार फिर आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक के पायदान पर पहुंच गई.[Image Source: The Indian Express]
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने होनी शानदार पारी का प्रदर्शन करते हुए 109 गेंदों में 11 चौक्को और 5 छक्कों की मदद से 125 रन की तूफानी पारी खेली और मैच का रुख पटल भारत को नंबर वन के पायदान पर लाने में मदद की. इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड को अपने नाम भी कर लिया.
भरत की ओर से ओपनिंग करने आये आजिंक्य रहाणे ओर रोहित शर्मा ने बड़ी ही सूझ-बूझ से भारत की जीत की शुरूआती नीव रखी. भारत की मजबूत शुरुआत के लिए रोहित शर्मा को अपना खाता खोलने के लिए 15 गेंदों का सामना करना पड़ा,ओर खाता खुलने के साथ से ही उन्होंने अपने इरादे कंगारुओं के सामने रख दिए.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खबर लेते हुए, आजिंक्य रहाणे का बल्ला खूब बोला और 74 गेंदों में 7 चौक्को की मदद से 61 रनों का योगदान दिया. भारत की रन मशीन कहे जाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी रोहित शर्मा के साथ मैदान पर अच्छा अच्छा ताल-मेल दिखते हुए 55 गेंदों में 2 चौक्को की मदद से 39 रनों का योगदान दिया.
रोहित शर्मा अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ़ द मैच’ बने और हार्दिक पांड्या ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’ बने.