अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में सुबह 6:30 बजे के करीब बेहद दुखद हादसा घटित हुआ. सुबह 6:30 बजे के आसपास भारतीय वायुसेना हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें 7 लोगों की मौत हो. गई इस हादसे का मुख्य कारण विमान में तकनीकी खराबी बताया जा रहा है.एएसआई ने अपने ट्विटर हैंडल से यह जानकारी शेयर की जिसमें एएसआई ने बताया की इंडियन एयरफोर्स का एमआई-17 वी5 एयर जो मेंटेनेंस मिशन पर था वह सुबह करीब 6:30 बजे क्रैश हो गया.
https://twitter.com/ANI/status/916168423540846592
तवांग जोकि अरुणाचल प्रदेश का एक पहाड़ी इलाका है और यहां बर्फबारी भी काफी होती है इस स्थिति में मौसम का अनुमान लगाना काफी मुश्किल होता है. सीएनएन न्यूज 18 के अनुसार इस हेलीकॉप्टर में 7 सदस्य मौजूद थे और सातों की हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान मौत हो गई है.