फिर भी

अरुणाचल प्रदेश में तकनीकी खराबी के कारण भारतीय वायुसेना हेलीकॉप्टर क्रैश

अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में सुबह 6:30 बजे के करीब बेहद दुखद हादसा घटित हुआ. सुबह 6:30 बजे के आसपास भारतीय वायुसेना हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें 7 लोगों की मौत हो. गई इस हादसे का मुख्य कारण विमान में तकनीकी खराबी बताया जा रहा है.Helicopterएएसआई ने अपने ट्विटर हैंडल से यह जानकारी शेयर की जिसमें एएसआई ने बताया की इंडियन एयरफोर्स का एमआई-17 वी5 एयर जो मेंटेनेंस मिशन पर था वह सुबह करीब 6:30 बजे क्रैश हो गया.
https://twitter.com/ANI/status/916168423540846592

तवांग जोकि अरुणाचल प्रदेश का एक पहाड़ी इलाका है और यहां बर्फबारी भी काफी होती है इस स्थिति में मौसम का अनुमान लगाना काफी मुश्किल होता है. सीएनएन न्यूज 18 के अनुसार इस  हेलीकॉप्टर में 7 सदस्य  मौजूद थे और सातों की हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान मौत हो गई है.

Exit mobile version