पाकिस्तान के खिलाफ ये खिलाड़ी दिलाएंगे भारत को जीत

icc champion trophy me in khiladiyo pr rhegi sbse jyda nighahe

4 जून को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने सफर का आगाज चिर-प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ करना चाहेगा। लेकिन वे कौन से बल्लेबाज होंगे जो भारत को दिलाएंगे जीत।

विराट कोहली: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में सबकी निगाहें जिस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा होंगी वो हैं भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली। भले ही आईपीएल 2017 में कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हो लेकिन हम जानते हैं कि विराट कोहली बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। जब कभी भी भारतीय टीम किसी बड़े टूर्नामेंट में मुसीबत में फसी होती है, विराट कोहली ने ही मुश्किलों से उबारा है। विश्व कप 2015 में आखिरी बार भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली के 126 गेंदों पर 107 रनों की शानदार शतकीय पारी की बदौलत ही भारत 7 विकेट के नुकसान पर 300 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पाया था। जवाब में पूरी पाकिस्तानी टीम 224 रनों पर ढेर हो गयी थी। आगामी 4 जून को भी हम यही उम्मीद करेंगे कि कोहली एक बार फिर से एक विराट पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाएं।

ये भी पढ़े : ये 5 बल्लेबाज ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में कर सकते है छक्कों की बरसात

एम एस धोनी: कोहली के अलावा भारत के पूर्व कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी पर भी काफी दारोमदार होगा। पाकिस्तान के खिलाफ धोनी के शानदार रिकॉर्ड ही सब कुछ बयां कर देते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले 29 मैचों में धोनी ने 58.38 के बेहतरीन औसत से 1226 रन बनाये हैं। भले ही इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी में धोनी बतौर कप्तान नहीं, बल्कि एक शानदार विकेटकीपर, भारतीय बल्लेबाजी मध्यक्रम की रीढ़ और एक फिनिशर की भूमिका में होंगे। लेकिन धोनी के मैदान में रहने से ही पूरी टीम संगठित और उत्साहित नजर आती है। धोनी का वर्तमान प्रदर्शन चाहे जैसा हो लेकिन उनकी क्षमता का सबको अंदाजा हैं। मुश्किल घड़ी में डूबती नैया को पार लगाना कोई धोनी से सीखे।

युवराज सिंह: युवराज सिंह भी एक ऐसे हरफनमौला खिलाड़ी हैं जिनसे विपक्षी टीमें खौफ खाता है। चाहे विश्वकप हो, टी20 वर्ल्ड कप हो या चैंपियंस ट्रॉफी, आईसीसी के सभी बड़े टूर्नामेंट में युवराज का जादू खूब चलता है। भारतीय टीम में युवराज सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं बल्कि एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। वर्ष 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी से ही अपने कैरियर का आगाज करने वाले युवराज, धोनी के साथ मिलकर मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में टीम के इस सबसे अनुभवी खिलाड़ी पर सबकी निगाहें होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.