भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, इंडियन क्रिकेट टीम 2019 से लेकर 2023 तक सबसे ज्यादा टी20 क्रिकेट मैच खेल सकती है. क्योंकि जिस प्रकार क्रिकेट फैंस में कम ओवर के मैच को ज्यादा पसंद किए जाने लगा है उसी के हिसाब से भारतीय क्रिकेट बोर्ड आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट टीम को उसी सांचे में ढालना चाहता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय टीम 54 अंतराष्ट्रीय टी 20 मैच खेलेगी, अगर इस समय की बात करें तो जितने मैच अभी टीम खेलती है उस से 3 गुना ज्यादा है.मौजूदा फ्यूचर टूर प्रोग्राम इस प्रकार है
वर्तमान में टीम इंडिया के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अंतर्गत भारतीय क्रिकेट टीम 36 टेस्ट, 73 वनडे और सिर्फ 18 टी20 मैच खेलती हैं, लेकिन 2019 के बाद फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत भारत 37 टेस्ट और 67 वनडे व 54 टी20 मैच खेल सकता है. क्रिकेट के छोटे प्रारूप की लोकप्रियता को देख कर वनडे मैच में 6 मैचों की कटौती की जा सकती है जबकि टेस्ट मैच में एक मैच की बढ़ोतरी की जा रही है वहीं टी20 क्रिकेट में 3 गुना इजाफा होने की संभावना है.
अभी इस फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत कोई भी पक्की जानकारी नहीं मिली है किन्तु इंडियन क्रिकेट बोर्ड ऐसा करने के लिए प्लान बना रहा है जिसके लिए बहुत ही जल्दी जानकारी को पब्लिक किया जाएगा, फिलहाल जितना क्रिकेट भारतीय क्रिकेट टीम खेल रही है उसमें भी कुछ खिलाड़ियों को परेशानी होती है जिसमें वह ये कहते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत ज्यादा क्रिकेट खेला जाता है.
अगर क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ाई जाएगी तो ऐसे में उन खिलाड़ियों को और भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.