भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज 2017: भारत और श्रीलंका की टीम धर्मशाला पहुंची

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का घमासान खत्म होने के बाद अब सीमित ओवरों की सीरीज शुरू होने वाली है. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला के मैदान में 10 दिसंबर को होगा. भारत और श्रीलंका की टीमें धर्मशाला मैदान पहुंच चूकी हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों टीमों के खिलाड़ी अलग-अलग प्लेन से कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे उसके बाद सभी खिलाड़ियों को सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचाया गया.rohit vs slबीते बुधवार को राजधानी दिल्ली में भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ. हालांकि इस मैच में दिल्ली के खराब वातावरण की वजह से काफी परेशानियों का सामना खिलाड़ी को करना पड़ा. जिनमें श्रीलंकाई खिलाड़ी बहुत ज्यादा हताहत हुए भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टेस्ट मैच के पांचवें दिन मैदान के बीचो बीच उल्टी कर दी थी, तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 1-0 से अपने नाम किया विराट कोहली ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब से नवाज़ा गया.

टेस्ट सीरीज के बाद अब दोनों ही टीमें वनडे और टी-20 के लिए तैयार हैं पहला मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 10 दिसंबर को खेला जाएगा. जिसके लिए भारत और श्रीलंका की टीम 8 तारीख को धर्मशाला पहुंच चुकी है दोनों टीमें 8 और 9 दिसंबर को अपनी-अपनी प्रेक्टिस करेंगी. जिसके बाद सीरीज का पहला अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच रविवार को खेला जाएगा.

वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है उनके स्थान पर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है.

इस प्रकार है वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान) शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.