रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर से विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा दिए. अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले रोहित शर्मा ने आज फिर से दोहरा शतक लगाकर विपक्षी टीम के सामने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है जो शायद विपक्षी टीम के लिए चढ़ पाना काफी मुश्किल है.रोहित शर्मा ने अपने बल्लेबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 153 गेंदो में 208 रनों की पारी खेली. जिसमें उनके 12 छक्के और 13 चौके शामिल है. और इसी के साथ रोहित शर्मा ने वनडे मैचों में तीसरा दोहरा शतक लगाया है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले 100 रन उन्होंने 115 गेंदों में बनाएं जब की बाद के 100 रन मात्र 36 गेंदों में ही बना डाले.
LIKE A BOSS! THIRD double century in ODIs. The first man to scale Mt.200 on three occasions in ODIs. Stand up and Salute @ImRo45 #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/7GrZKtv2DA
— BCCI (@BCCI) December 13, 2017
भारतीय टीम की बल्लेबाजी आज शुरू से ही मजबूत रही रोहित शर्मा का साथ देने उतरे शिखर धवन ने भी अर्धशतक जमाया और अपने करियर का दूसरा वनडे खेल रहे अय्यर ने भी अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया. अय्यर ने 70 गेंदों में 88 रन बनाए जिसमें उनके 9 चौके और 2 छक्के शामिल है. और इस प्रकार भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 50 ओवरों में 392 रन बनाएं.