बांग्लादेश को हल्के में लेना भारत को पड़ सकता है भारी

Ind Vs Ban

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का सफर अब तक बेहद रोचक रहा है। शानदार तरीके से आगाज करने वाली टीम इंडिया अपना दूसरा ही मैच श्रीलंका जैसी कमजोर टीम से हार गई। फिर बेहतरीन वापसी करते हुए भारत ने विश्व रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज दक्षिण अफीका को 8 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस जीत से भारत के हौसले एक बार फिर से बुलंद हैं। अब भारत का अगला मुकाबला 15 जून को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश से होगा। लेकिन बांग्लादेश को हल्के में लेना कहीं भारी न पड़ जाए।

[ये भी पढ़े : आईसीसी का इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी कराना कितना गलत]

आइये सबसे पहले नजर डालते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में बांग्लादेश के सफर पर। मशरफे मुर्तजा की अगुवाई में बांग्लादेश अपना पहला मैच इंग्लैंड से 8 विकेट से हार गई थी। हार के बावजूद इस मैच में बांग्लादेश ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए सभी टीमों को संकेत दे दिया था कि उसे एकदम हल्के में लेने की भूल ना करें। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार की कगार पर खड़ी बांग्लादेश का दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए ग्रुप स्टेज के अपने अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश के लिए विश्वकप 2015 की उपविजेता न्यूजीलैंड को हराना बेहद जरुरी था। 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और उसने मात्र 33 रन पर 4 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। फिर महमुदुल्लाह और शकीब अल हसन ने एक चमत्कारिक शतकीय पारी खेलते हुए 5वें विकेट के लिए 224 रनों की साझेदारी करके बांग्लादेश को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया| बांग्लादेश ने यह मैच 5 विकेट से जीत कर सबको चौंका दिया।

[ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के साथ रद्द हुए मैच में विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूका ये बांग्लादेशी बल्लेबाज]

एक दिवसीय क्रिकेट इतिहास में भारत हमेशा ही बांग्लादेश पर भारी पड़ा है। अब तक बांग्लादेश और भारत के बीच खेले गए कुल 32 मैचों में 26 भारत ने जीते हैं जबकि मात्र 5 मैचों में बांग्लादेश को सफलता मिली है और 1 मैच बेनतीजा रहा है। लेकिन विश्वकप 2007 के बाद से बांग्लादेश की टीम एकदिवसीय क्रिकेट में एक चुनौती बनकर उभरी है। भारत को विश्वकप 2007 में बांग्लादेश ने 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट सेबाहर कर दिया। विश्वकप 2015 में बेहतरीन खेल दिखाते हुए बांग्लादेश ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन इस महत्वपूर्ण मैच में उसे भारत से हारकर बाहर होना पड़ा। इसके अलावा पिछले 2 वर्षों में बांग्लादेश ने पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और भारत जैसी मजबूत टीमों को हराकर न सिर्फ तीन श्रृंखला जीती है बल्कि लगातार बेहतरीन प्रदर्शन से विश्व रैंकिंग में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को पीछे छोड़ते हुए छठवां स्थान हासिल किया है।

हालांकि भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद सबको है। लेकिन श्रीलंका से हारने के बाद भारत को किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए। साथ ही कार्डिफ के मैदान पर न्यूजीलैंड की सशक्त टीम को हराकर बांग्लादेश के भी हौसले बुलंद होंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में कौन किस पर भारी पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.