भारत ने श्रीलंका का किया वाइटवाश, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 3-0 से जीती सीरीज

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है भारतीय टीम ने मेजबान श्रीलंका को तीसरे टेस्ट मैच में पारी और 171 रन से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है, जैसे ही भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज की तो इतिहास के पन्नों में एक और पन्ना जुड़ गया भारतीय टीम ने विदेशी धरती पर कई सालों बाद क्लीन स्वीप किया.भारत 3-0 से जीती टेस्ट सीरीज

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में तीनों मैच जीतकर इतिहास रचा, कप्तान विराट कोहली इस जीत से बहुत खुश हैं उन्होंने कहा है कि उन्हें अपनी टीम पर गर्व है और उनकी कप्तानी में ये बड़ा मुकाम हासिल करने में पूरी टीम का योगदान है.

भारत ने पहली पारी में बनाए थे 487 रन

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट मैच कैंडी के मैदान में खेला जा रहा था जहां भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया शिखर धवन के शानदार शतक की बदौलत पहले दिन भारतीय टीम ने मजबूत स्कोर की नीव रखी, दूसरे दिन हार्दिक पांड्या ने आकर ताबड़तोड़ शतक जमाया और अपनी टीम को 487 रन तक पहुंचाया.

श्रीलंका ने पहली पारी में 135 और दूसरी पारी में 181 रन बनाये रन बनाए

भारत के 487 रन के जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में 135 रन बनाए और सभी बल्लेबाज आउट हो गए इस तरह भारत ने श्रीलंका को फॉलोऑन दे दिया और दूसरी पारी में भी श्रीलंका की टीम कुछ खास नहीं कर पाई सिर्फ 181 रनो पर आल आउट हो गयी.

भारत की पहली पारी 487 रन के आधार पर भारत ने श्रीलंका को एक पारी और 171 रन से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से जीती भारतीय टीम ने विदेशी धरती पर वाइटवाश का इतिहास रचा.

शिखर धवन को सीरीज का हीरो चुना गया उन्होंने 3 मैचों में 2 शतक लगाए जबकि हार्दिक पांड्या को मैच का हीरो चुना गया उन्होंने इस मैच में अपना पहला टेस्ट शतक जमाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.