भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे डरबन के किंग्समेड स्टेडियम मैं खेला जा रहा है और साउथ अफ्रीका के कप्तान फॉफ ड्यु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि डरबन की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतरीन है मगर अब तक का अगर भारत का रिकॉर्ड देखा जाए तो दक्षिण अफ्रीका के मैदानों पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड काफी निराशाजनक रहा है.जैसा कि पहले भी बता चुके हैं अगर भारत 4-2 से इस सीरीज को जीत लेता है तो आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन स्थान पर पहुंच जाएगा जिसके लिए विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी सहित भारतीय खिलाड़ियों ने लगातार अभ्यास से सन में पसीना बहाया. भारतीय खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज में भी काफी दमखम लगाया मगर किन्हीं कारणों के चलते सफलता पाने में नाकाम रही.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स उंगली में चोट लगने के कारण तीन में से बाहर है और आज दक्षिण अफ्रीका की टीम बिना एबी डिविलियर्स के ही मैदान में उतरेगी. दक्षिण अफ्रीका के पास वनडे फॉर्मेट के कई अन्य खिलाड़ी है तो वही उम्मीद की जा रही है कि लुंगी नगिड़ी और खाया जोंडो जैसे युवा खिलाड़ियों को भी आज डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला, फॉफ डु प्लेसी (कपतान), एडेन मारक्रम, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, कगीसो रबादा, मॉर्ने मॉर्केल, एंडील फेहलुकवेओ,, इमरान ताहिर.