भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह मैच भारतीय टीम और भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बहुत ही स्पेशल मैच है क्योंकि ये मैच तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के क्रिकेट जीवन का आखिरी मैच होगा इसके बाद वह कभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आएंगे.आशीष नेहरा ने अपने सन्यास की घोषणा पहले ही कर दी थी, 1 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेले जाने वाला सीरीज का पहला टी20 मैच नेहरा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आखिरी मैच होगा उन्होंने अपना क्रिकेट करियर सन 1999 से शुरू किया था. क्रिकेट के लंबे करियर में आशीष नेहरा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए उनमें सबसे बड़ा रिकॉर्ड वर्ल्ड कप 2003 के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेने का है.
वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 2-1 से हराकर सीरीज जीती जबकि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम न्यूजीलैंड को अब तक नहीं हरा पाई है. अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने 5 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा, ऐसे में देखने वाली बात ये होगी, क्या भारतीय टीम आशीष नेहरा को इस मैच में जीत का तोहफा दे कर विदाई दे पायेगी?
जिस तरीके से विराट एंड कंपनी क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन करती आ रही है उससे तो यह काम मुश्किल नहीं लग रहा है वर्तमान में विराट कोहली अपने क्रिकेट जीवन की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है इस समय वह ODI की आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं, उनके आलावा जसप्रीत बुमराह भी ICC टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं. साथ ही साथ भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज रहेंगे जो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा सकते हैं.
उम्मीद जताई जा रही है न्यूजीलैंड के खिलाफ जो हार का सिलसिला बना हुआ है उसे भारतीय टीम तोड़ना चाहेगी और मैच को जीत कर आशीष नेहरा को जीत का तोहफा देकर विदाई देने की पूरी कोशिश करेगी.