भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आखिरी T20 मैच 13 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाना था. किन्तु बारिश होने की वजह से मैदान गीला हो गया और मैच को रद्द करना पड़ा जिसकी वजह से 3 टी-20 मैचों की सीरीज में दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर रही.
पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया था, यह मैच 7 अक्टूबर को धोनी के होम ग्राउंड रांची के मैदान में खेला गया था. कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 18.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए थे.
इसके बाद मैदान में बारिश आ गई जब एक बार फिर से मैच को शुरु हुआ तो भारत को जीत के लिए 6 ओवर में 49 रनों का लक्ष्य दिया जिसे भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर बड़ी आसानी से हासिल कर लिया.
तीन मैचों की टी-20 सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपना-अपना शानदार प्रदर्शन करने की भरपूर कोशिश की किन्तु आइए जानते हैं कौन से ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए और कौन से ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए.
अगर बल्लेबाजी की बात की जाए तो खेले गए दो मैचों में सबसे ज्यादा रन मोइसेस हेनरिक्स ने 70 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 4 शानदार छक्के भी लगाए. पूरी सीरीज में दोनों टीमों की ओर से एक से ज्यादा छक्के लगाने वाले मोइसेस हेनरिक्स इकलौते बल्लेबाज हैं.
इनके अलावा ट्रेविस हेड ने 57 रन बनाए जिसमें पांच चौके और एक छक्का लगाया तीसरे नंबर पर आरोन फिंच रहे जिन्होंने 2 मैचों में 50 रनों का योगदान दिया दोनों मैचों में 5 चौके और एक छक्का लगाया जबकि भारत की ओर से केदार जाधव ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाएं जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है.
दोनों देशों के गेंदबाजों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के जेसन बेहरनडॉर्फ ने 4 विकेट चटकाए यह चार विकेट उन्होंने गुवाहाटी के मैदान में एक ही मैच में लिए. जबकि दूसरे नंबर पर भारत के जसप्रीत बुमराह हैं उन्होंने 3 विकेट लिए, एडम जंपा और भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट लिए.