भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट का आज चौथा दिन है टीम इंडिया के दो बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर डट कर खेले और भारत ने सोमवार के स्कोर (213/4) को आगे बढ़ाते कुल 274 रन बनाये, ऑस्ट्रेलिया को अब 188 रनों का आसान टारगेट है हालांकि उसकी राह भी आसान नहीं है क्योंकि भारत सीरीज में 1-1 की बराबरी के लिए उसे बेंगलुरू टेस्ट को इतनी आसानी से नहीं जीतने देगा.
इससे पहले चेतेश्वर पुजारा अपने 11वें शतक से चुके उन्होंने और उन्होंने 92 रन की बढ़िया पारी खेली जबकि अजिंक्य रहाणे (51रन) ने अपनी 11वीं फिफ्टी पूरी की है पुजारा-रहाणे ने अब तक पांचवें विकेट के लिए 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी की है इन दोनों ही बल्लेबाजों ने मैच के तीसरे दिन सीरीज में किसी भी विकेट के लिए सबसे लंबी साझेदारी करके उम्मीद भी जगा दी है.
पिछली 3 पारियों से फ्लॉप चल रहे अजिंक्य रहाणे ने रक्षात्मक खेल के साथ-साथ कुछ मौकों पर आक्रामक क्रिकेट भी खेली और खुद से दबाव हटाने में कामयाब रहे जब सुबह का खेल शुरू हुआ था तब टीम इंडिया बढ़त को 300 के पार ले जाने की कोशिश में थी वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया जल्द से जल्द छह विकेट लेने की फिराक में थी.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आज का खेल किस टीम के पक्ष में झुकता है ताज़ा समाचार मिलने तक टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी इनिंग में 4 विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट जीत कर ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है.