सबलगढ़/कठघरा- 11के बी के बिजली के तार हवा के कारण आपस में टकराकर चिंगारी छूटी और खेत में खड़ी लूसन (चारा) की फसल में आग लगने से पूरा खेत खाक हो गया।
यह घटना मुरैना जिले के सबलगढ़ तहसील में कठघरा गांव में रहने वाले शेरा रावत पिता वकील रावत व श्रीनिवास रावत के 3 बीघा खेत में खड़ी लूसन (चारा) की फसल जो कि पूरी तरह पक चुकी थी उसमें बिजली के तारों के टकराने से उत्पन्न चिंगारी से आग लग गयी जिससे पूरी फसल जल कर नष्ट हो गयी।
आग का पता चलते ही गांव वाले घटना स्थल पर पहुचे और उन्होंने घरेलु सिंचाई मोटर से आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन हवा तेज चलने के कारण आग बढती ही जा रही थी, फायर बिग्रेड को फोन लगाया लेकिन सबलगढ़ और झुंडपुरा से जब तक फायर बिग्रेड कठघर पहुंची तब तक सारा खेत जल चुका था।
शेरा रावत का कहना है कि उनका इस घटना में 50000-60000रुपये का नुकसान हो गया है और उनका कहना है कि पटवारी के लिए फ़ोन लगाया लेकिन उसका फ़ोन नही लगा और वह देखने के लिए अभी तक नहीं आया है।
[स्रोत- राजकुमार मीणा]