जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में जनवरी 2018 में 8 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. चार्जशीट में हत्या और रेप का मास्टरमाइंड पूर्व राजस्व अधिकारी संजी राम बताया गया है. PTI के अनुसार संजी राम ने 20 मार्च को क्राइम ब्रांच के समक्ष समर्पण कर दिया था तो वहीं उसके बेटे को भी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया था.
मामले की गुत्थी काफी उलझी हुई रही है मगर धीरे-धीरे सभी चीजों का खुलासा होता गया पुलिस ने विशेष पुलिस अधिकारी दीपक खजूरिया हेड कांस्टेबल तिलकराज सुरिंदर कुमार और सहायक पुलिस इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार को सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. जिनको जनता के रखवाले माना जाता है उन्हीं के द्वारा इस तरीके के कार्य को अंजाम दिया गया है जिसके बाद पुलिस पर यकीन करने से आपको भी डर लगने लगेगा. इस दुष्कर्म मामले में ना केवल भू राजस्व अधिकारी श्री राम बल्कि विशेष पुलिस अधिकारी भी शामिल है. जिनके खिलाफ मृतका के पिता मोहम्मद युसुफ ने 12 जनवरी को हीरानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि बेटी 10 जनवरी को जानवरों के लिए जंगल से घास लाने गई थी, जिसके बाद वो लौट कर नहीं आई.
संजी राम ने रची थी पूरी साजिश
इस सारे मामले की साजिश पूर्व राजस्व अधिकारी संजय राम ने रची थी. हालांकि पुलिस द्वारा सबूत मिटाने के बहुत प्रयास किए गए मगर स्थानीय लोगों के रोष के चलते 22 जनवरी को यह मामला क्राइम ब्रांच को दे दिया गया जिसके बाद पूरे कांड का खुलासा हुआ और इन सब के पीछे मास्टरमाइंड संजय राम बताया जा रहा है हालांकि संजय राम के साथ इस साजिश में खजूरिया के एक विशेष पुलिस अधिकारी और एक नाबालिग का भी हाथ बताया जा रहा है
पहले लड़की को गोलियां खिलाकर बेहोश किया गया
मामले की शुरुआत तब हुई जब लड़की जानवर के लिए घास लेने जंगल गई थी. नशे की दवाइयां दीपक ने अपने दोस्त विक्रम के साथ खरीदी जिस मेडिकल स्टोर से खरीदी उसका नाम बिट्टू मेडिकल स्टोर है जहां पटेल नाम की दवा खरीदी गई और दवा का नाम संजय राम ने दीपक को बताया था गौरतलब की बात यह रही कि इसी दिन यूसुफ की बेटी का अपहरण हुआ 10 जनवरी को जब लड़की जंगल में घास और जानवरों को खोज रही थी उसी वक्त संजी राम का भतीजा उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया जिसने उसकी गर्दन पकड़ कर उसे गिरा दिया. बच्ची को नशे की 3 गोलियां देकर बेहोश किया गया और बेहोश हो चुकी लड़की का नाबालिक और उसके साथी मन्नू ने बलात्कार किया. इसके बाद वह लड़की को बंधक बनाकर मंदिर ले गए.
चार्जशीट के अनुसार 11 जनवरी को नाबालिक ने एक अन्य शख्स विशाल को लड़की के अपहरण की जानकारी दी उसने विशाल से कहा कि वह अगर अपनी हवस बुझाना चाहता है तो मेरठ से आ जाए. 12 जनवरी को विशाल वहां पहुंचा और उसने भी लड़की के साथ रेप किया.
पुलिस वालों ने लिया घूस
चार्जशीट में कहा गया है कि 12 जनवरी को लड़की को फिर से नशे की गोलियां दी गई जिसके बाद संजी राम ने कहा कि अब लड़की को हत्या कर देनी चाहिए तब विशेष पुलिस अधिकारी खजूरिया ने कहा कि थोड़ा सब्र करो पहले मैं भी रेप करूंगा. उसके बाद उसकी हत्या करेंगे सभी ने लड़की के साथ बलात्कार किया फिर सर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया. चार्जशीट के अनुसार मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने रेप के आरोपी नाबालिग की मां से डेढ़ लाख रुपए उस बचाने के नाम पर घूस लिए.